ETV Bharat / state

घरवाले सोते रहे और चोर नकदी और जेवर उड़ा ले गए, नहीं लगी किसी को भनक - Theft In Dholpur - THEFT IN DHOLPUR

Theft In Dholpur, इन दिनों में धौलपुर में चोरी की वारदात तेजी से बढ़ी है. ताजा मामला शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया और मौके से 6 लाख से अधिक नकदी और जेवर उड़ा ले गए.

Theft In Dholpur
धौलपुर में चोरों का आतंक (ETV BHARAT Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 3:27 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र की शिव नगर कॉलोनी में शुक्रवार रात को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. घटना के दौरान घरवाले सो रहे थे. इसी बीच चोर घर में आ घुसे और नकदी के साथ ही जेवर उड़ा ले गए. वहीं, घर के लोगों को शनिवार सुबह इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. घर के मालिक आबू ने बताया कि शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने उनके मकान को निशाना बनाया. आधी रात को जब घर के लोग सो रहे थे, तभी पीछे के दरवाजे से चोर घर में आ घुसे और कमरे के अंदर रखे संदूक और अलमारी का लॉक तोड़कर 6 लाख 50 हजार नकदी के साथ ही सोने-चांदी के आभूषणों को चुरा ले गए.

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जब वो सोकर उठे तो उन्हें चोरी की वारदात के बारे में पता चला. इस दौरान जब वो कमरे के भीतर गए तो देखा कि सभी सामान फर्श पर बिखरे पड़े थे. हालांकि, जैसे ही कॉलोनी के लोगों को इसकी जानकारी हुई वो मौके पर आ पहुंचे और घटना की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें - चूरू में पूर्व मंत्री के घर चोरी, भारी भरकम तिजोरी सड़क पर छोड़ हुए फरार - Theft In House Of Former Minister

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. पीड़ित गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया शिव नगर कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है.

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना क्षेत्र की शिव नगर कॉलोनी में शुक्रवार रात को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. घटना के दौरान घरवाले सो रहे थे. इसी बीच चोर घर में आ घुसे और नकदी के साथ ही जेवर उड़ा ले गए. वहीं, घर के लोगों को शनिवार सुबह इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद पुलिस को चोरी की घटना से अवगत कराया गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. घर के मालिक आबू ने बताया कि शुक्रवार रात को अज्ञात चोरों ने उनके मकान को निशाना बनाया. आधी रात को जब घर के लोग सो रहे थे, तभी पीछे के दरवाजे से चोर घर में आ घुसे और कमरे के अंदर रखे संदूक और अलमारी का लॉक तोड़कर 6 लाख 50 हजार नकदी के साथ ही सोने-चांदी के आभूषणों को चुरा ले गए.

उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह जब वो सोकर उठे तो उन्हें चोरी की वारदात के बारे में पता चला. इस दौरान जब वो कमरे के भीतर गए तो देखा कि सभी सामान फर्श पर बिखरे पड़े थे. हालांकि, जैसे ही कॉलोनी के लोगों को इसकी जानकारी हुई वो मौके पर आ पहुंचे और घटना की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी गई.

इसे भी पढ़ें - चूरू में पूर्व मंत्री के घर चोरी, भारी भरकम तिजोरी सड़क पर छोड़ हुए फरार - Theft In House Of Former Minister

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. पीड़ित गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया शिव नगर कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के माल पर हाथ साफ किया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.