रांची: राजधानी रांची में चोरों ने केनरा बैंक का एटीएम काट कर 6.50 लाख रुपये गायब कर दिए हैं. पूरा मामला रातू थाना क्षेत्र का है. रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया स्थित हाजी चौक के पास शनिवार की शाम केनरा बैंक के एटीएम को काट कर चोरों ने छह लाख 50 हजार रुपये उड़ा ले गए. एटीएम को काटने के लिए चोरों ने गैस कटर का प्रयोग किया था. सरेशाम हुई इस घटना ने पुलिस की गश्त की पोल खोल कर रख दी है. जिस जगह चोरों ने एटीएम को काट कर चोरी को अंजाम दिया है वो काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है. फिर भी चोर एटीएम काट कर पैसा उड़ा ले गए.
चोरों ने सीसीटीवी पर स्प्रे कर दिया था
चोरों ने एटीएम में चोरी को अंजाम देने के लिए सबसे पहले एटीएम के सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे छिड़क दिया. स्प्रे छिड़कने की वजह से सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर भी कैद नही हो पाई. चोरों ने एटीएम को काटने के दौरान एटीएम के दरवाजे को बंद कर दिया था.
जांच में जुटी पुलिस
एटीएम में हुई चोरी की जानकारी मिलने के बाद रातू पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. रातू थाना प्रभारी रामनरायण सिंह ने बताया कि एटीएम से साढ़े छह लाख रुपये चोरी किये गए हैं. जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि तीन से चार चोरों के द्वारा एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: