ETV Bharat / state

गैस टंकी चुराने के आरोप में चोर की पिटाई, मुंह काला कर पहनाई जूतों की माला - मुंह काला कर पहनाई जूतों की माला

भीलवाड़ा शहर के पंचवटी कॉलोनी में गैस गोदाम से सिलेंडर चुराने के आरोपी की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान चोर का काला मुंह कर उसके कपड़े फाड़कर जूतों की माला भी पहना गई.

Thief beaten for stealing gas tank
चोर का मुंह काला कर पहनाई जूतों की माला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 25, 2024, 5:35 PM IST

Updated : Feb 25, 2024, 8:58 PM IST

सिलेंडर चुराने के आरोपी की लोगों ने की पिटाई

भीलवाड़ा. शहर के पंचवटी में नशेड़ी युवक गैस गोदाम से सिलेंडर चुरा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों से उस पकड़ लिया. इसके बाद उसको बिजली खंभे से बांधकर लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसका मुंह काला करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए. तमाशबीन लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए इसके बाद नाले में पड़े जूतों को उठाकर माला बनाकर चोर को पहना दी.

यह सब करने वाले लोग उससे बार-बार उसका नाम पता पूछ रहे थे. नशे की हालत में युवक बार-बार अपना नाम बदल रहा था. जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया. इस मामले में भीलवाड़ा शहर के किसी भी पुलिस स्टेशन में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़​कंप मच गया और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने इसके जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें: बहरोड विधायक को पहनाई जूतों की माला, जमकर हुआ बवाल, वीडियो वायरल

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि हमारे संज्ञान में मारपीट का वीडियो आया है. हम इसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं कि यह कहां का वीडियो है और किस व्यक्ति के साथ यह घटना हुई है. हमारे पास इस संबंध में अब तक किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. हमने सूचना अधिकारी और बीट प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं. इसमें जो रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसके तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

सिलेंडर चुराने के आरोपी की लोगों ने की पिटाई

भीलवाड़ा. शहर के पंचवटी में नशेड़ी युवक गैस गोदाम से सिलेंडर चुरा रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों से उस पकड़ लिया. इसके बाद उसको बिजली खंभे से बांधकर लात-घूसों से जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसका मुंह काला करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए. तमाशबीन लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए इसके बाद नाले में पड़े जूतों को उठाकर माला बनाकर चोर को पहना दी.

यह सब करने वाले लोग उससे बार-बार उसका नाम पता पूछ रहे थे. नशे की हालत में युवक बार-बार अपना नाम बदल रहा था. जिससे लोगों का गुस्सा और भड़क गया. इस मामले में भीलवाड़ा शहर के किसी भी पुलिस स्टेशन में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़​कंप मच गया और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने इसके जांच के आदेश दिए हैं.

पढ़ें: बहरोड विधायक को पहनाई जूतों की माला, जमकर हुआ बवाल, वीडियो वायरल

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि हमारे संज्ञान में मारपीट का वीडियो आया है. हम इसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं कि यह कहां का वीडियो है और किस व्यक्ति के साथ यह घटना हुई है. हमारे पास इस संबंध में अब तक किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं आई है. हमने सूचना अधिकारी और बीट प्रभारी को जांच के निर्देश दिए हैं. इसमें जो रिपोर्ट प्राप्त होगी, उसके तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 25, 2024, 8:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.