ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव : पहले और दूसरे चरण में अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे ये प्रत्याशी - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले और दूसरे चरण में जहां वोट पड़ने हैं, उनमें कई ऐसे प्रत्याशी हैं जो अपने लिए मतदान नहीं कर पाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 8:26 PM IST

मेरठ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है, जिसमें पश्चिमी यूपी की 8 और दूसरे चरण 26 अप्रैल को भी 8 सीटों पर वोट पड़ेंगे. अलग-अलग राजनैतिक दलों ने जिन प्रत्याशियों को उतारा है, उनमें ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो खुद को वोट नहीं दे पाएंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उम्मीदवारों के बारे में.

मेरठ

पश्चिमी यूपी की राजनीति का केंद्र बिंदु मेरठ को माना जाता है. इस लोकसभा सीट से भाजपा ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले टीवी कलाकार अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. यूं तो यहां से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन अरुण गोविल खुद को मेरठ का बताकर प्रचार कर रहे हैं. हालांकि अरुण अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे क्योंकि उनका वोटर कार्ड मुंबई के पते का है.

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में भी प्रमुख प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के दारा सिंह प्रजापति भी शामिल हैं, जबकि यहां से भाजपा ने अपने दो बार के सांसद संजीव बालियान को मैदान में उतारा है. वहीं सपा ने पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक पर भरोसा जताया है. इनमें दारा सिंह मेरठ के तो रहने वाले हैं लेकिन वह भी अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे.

बागपत

अब बात करते हैं जाटलैंड की उस सीट की जो रालोद के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी है. बागपत लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. यहां रालोद और भाजपा के साझा प्रत्याशी राजकुमार सांगवान स्वयं अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे, क्योंकि उनका वोट मेरठ होगा. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण बंसल भी खुद के लिए वोट नहीं कर सकते. उनका वोट दिल्ली में है.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के जावली के रहने वाले हैं. वह भी इस चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल खुद के लिए नहीं कर पाएंगे.

पीलीभीत

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से सपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भगवत शरण गंगवार को प्रत्याशी बनाया है. वह भी खुद के लिए मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका मतदान केंद्र बरेली में है. भाजपा ने यहां जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. जितिन प्रसाद भी अपने लिए मतदान नहीं कर सकते. वह मतदान अपने गृह जनपद में कर सकते हैं.

बुलंदशहर (सुरक्षित )

बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गिरीश चंद्र जाटव अपने लिए मतदान नहीं कर पाएंगे. गिरीशचंद्र बिजनौर के रहने वाले हैं. वहीं की मतदाता सूची में उनका नाम शामिल है.

रामपुर

रामपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला इस बार दिलचस्प होने जा रहा है. सपा, बसपा और भाजपा, तीनों पार्टियों ने तमाम गुणा-गणित के बाद प्रत्याशी उतारे हैं. इस सीट पर दिल्ली के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा लेकिन अपने लिए वोट नहीं कर सकेंगे. यहां सपा ने मोहिबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी बनाया है. मूल रूप से तो वह स्वार तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं. भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद घनश्याम पर दांव खेला है जबकि बीएसपी ने जीशान खां को प्रत्याशी बनाया है.

मुरादाबाद

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर इस बार सियासी पारा हाई है, क्योंकि सपा ने यहां अपने सांसद का टिकट काटकर रुचि वीरा को टिकट दे दिया. रुचि मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली हैं. ऐसे में वह भी अपने खुद के लिए मतदान नहीं कर पाएंगी.

गाजियाबाद

देश की राजधानी से सटी गाजियाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो यहां भी प्रमुख रूप से जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर भी अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह भी गैर जनपद से हैं. जबकि भाजपा ने अतुल गर्ग पर भरोसा जताया है, वहीं कांग्रेस ने अपनी प्रवक्ता डॉली शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

मथुरा

दूसरे चरण में मथुरा लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है. इस लोकसभा सीट पर प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों में से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर फ़िर एक बार भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया है. वह भी अपने लिए अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी, क्योंकि उनका वोटर कॉर्ड मुंबई का है.

हाथरस

हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से समाज़वादी पार्टी ने जसवीर वाल्मीकि को अपना प्रत्याशी बनाया है जो कि मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं. हाथरस आए जसवीर भी अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे.

बिजनौर

बिजनौर लोकसभा सीट पर चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प है NDA गठबंधन की तरफ से यह सीट रालोद के खाते में है. रालोद ने यहां से पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले मीरापुर से विधायक चंदन चौहान को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में उन्होंने खूब पसीना अपने लिए बहाया है, वह भी अपनी वोट का इस्तेमाल खुद के लिए नहीं कर पाएंगे.

नगीना

नगीना लोकसभा सीट पर इस बार आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मैदान में हैं. चंद्रशेखर सहारनपुर के रहने वाले हैं. ऐसे में वह अपने लिए मतदान नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं चुनाव कराने में एक वोटर पर कितना खर्च करता है इलेक्शन कमीशन? - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : वोट डालने वालों को बड़ां ऑफर! होटल-रेस्तरां में मिलेगी छूट, जाने कैसे मिलेगा फायदा - Lok Sabha Election 2024

मेरठ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है, जिसमें पश्चिमी यूपी की 8 और दूसरे चरण 26 अप्रैल को भी 8 सीटों पर वोट पड़ेंगे. अलग-अलग राजनैतिक दलों ने जिन प्रत्याशियों को उतारा है, उनमें ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो खुद को वोट नहीं दे पाएंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ उम्मीदवारों के बारे में.

मेरठ

पश्चिमी यूपी की राजनीति का केंद्र बिंदु मेरठ को माना जाता है. इस लोकसभा सीट से भाजपा ने प्रसिद्ध टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले टीवी कलाकार अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. यूं तो यहां से आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन अरुण गोविल खुद को मेरठ का बताकर प्रचार कर रहे हैं. हालांकि अरुण अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे क्योंकि उनका वोटर कार्ड मुंबई के पते का है.

मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में भी प्रमुख प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के दारा सिंह प्रजापति भी शामिल हैं, जबकि यहां से भाजपा ने अपने दो बार के सांसद संजीव बालियान को मैदान में उतारा है. वहीं सपा ने पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक पर भरोसा जताया है. इनमें दारा सिंह मेरठ के तो रहने वाले हैं लेकिन वह भी अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे.

बागपत

अब बात करते हैं जाटलैंड की उस सीट की जो रालोद के लिए प्रतिष्ठा से जुड़ी है. बागपत लोकसभा सीट पर मुकाबला दिलचस्प है. यहां रालोद और भाजपा के साझा प्रत्याशी राजकुमार सांगवान स्वयं अपने लिए वोट नहीं डाल पाएंगे, क्योंकि उनका वोट मेरठ होगा. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण बंसल भी खुद के लिए वोट नहीं कर सकते. उनका वोट दिल्ली में है.
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरपाल शर्मा गाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के जावली के रहने वाले हैं. वह भी इस चुनाव में अपने वोट का इस्तेमाल खुद के लिए नहीं कर पाएंगे.

पीलीभीत

पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से सपा ने पूर्व कैबिनेट मंत्री भगवत शरण गंगवार को प्रत्याशी बनाया है. वह भी खुद के लिए मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका मतदान केंद्र बरेली में है. भाजपा ने यहां जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. जितिन प्रसाद भी अपने लिए मतदान नहीं कर सकते. वह मतदान अपने गृह जनपद में कर सकते हैं.

बुलंदशहर (सुरक्षित )

बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गिरीश चंद्र जाटव अपने लिए मतदान नहीं कर पाएंगे. गिरीशचंद्र बिजनौर के रहने वाले हैं. वहीं की मतदाता सूची में उनका नाम शामिल है.

रामपुर

रामपुर लोकसभा सीट पर मुकाबला इस बार दिलचस्प होने जा रहा है. सपा, बसपा और भाजपा, तीनों पार्टियों ने तमाम गुणा-गणित के बाद प्रत्याशी उतारे हैं. इस सीट पर दिल्ली के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद प्राचा लेकिन अपने लिए वोट नहीं कर सकेंगे. यहां सपा ने मोहिबुल्लाह नदवी को प्रत्याशी बनाया है. मूल रूप से तो वह स्वार तहसील क्षेत्र के रहने वाले हैं. भाजपा ने अपने वर्तमान सांसद घनश्याम पर दांव खेला है जबकि बीएसपी ने जीशान खां को प्रत्याशी बनाया है.

मुरादाबाद

मुरादाबाद लोकसभा सीट पर इस बार सियासी पारा हाई है, क्योंकि सपा ने यहां अपने सांसद का टिकट काटकर रुचि वीरा को टिकट दे दिया. रुचि मूलरूप से बिजनौर की रहने वाली हैं. ऐसे में वह भी अपने खुद के लिए मतदान नहीं कर पाएंगी.

गाजियाबाद

देश की राजधानी से सटी गाजियाबाद लोकसभा सीट की बात करें तो यहां भी प्रमुख रूप से जो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नंदकिशोर पुंडीर भी अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे क्योंकि वह भी गैर जनपद से हैं. जबकि भाजपा ने अतुल गर्ग पर भरोसा जताया है, वहीं कांग्रेस ने अपनी प्रवक्ता डॉली शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.

मथुरा

दूसरे चरण में मथुरा लोकसभा सीट पर भी मतदान होना है. इस लोकसभा सीट पर प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों में से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी पर फ़िर एक बार भारतीय जनता पार्टी ने भरोसा जताया है. वह भी अपने लिए अपने मत का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी, क्योंकि उनका वोटर कॉर्ड मुंबई का है.

हाथरस

हाथरस सुरक्षित लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से समाज़वादी पार्टी ने जसवीर वाल्मीकि को अपना प्रत्याशी बनाया है जो कि मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं. हाथरस आए जसवीर भी अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे.

बिजनौर

बिजनौर लोकसभा सीट पर चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प है NDA गठबंधन की तरफ से यह सीट रालोद के खाते में है. रालोद ने यहां से पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले मीरापुर से विधायक चंदन चौहान को प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में उन्होंने खूब पसीना अपने लिए बहाया है, वह भी अपनी वोट का इस्तेमाल खुद के लिए नहीं कर पाएंगे.

नगीना

नगीना लोकसभा सीट पर इस बार आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मैदान में हैं. चंद्रशेखर सहारनपुर के रहने वाले हैं. ऐसे में वह अपने लिए मतदान नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं चुनाव कराने में एक वोटर पर कितना खर्च करता है इलेक्शन कमीशन? - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : वोट डालने वालों को बड़ां ऑफर! होटल-रेस्तरां में मिलेगी छूट, जाने कैसे मिलेगा फायदा - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.