नीमराना(अलवर). इलाके के धुंधाड़िया गांव के बनी एक हाउसिंग सोसायटी के दो फ्लैटों में बीती रात लाखों रुपए की चोरी हो गई. सूचना पर नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, सोसायटी में रहने वाले लोगों ने पुलिस और सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में बनी रॉयल सोसायटी के दो फ्लैटों में चोर लाखों रुपए का सामान, गहने और नगदी चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है. वारदात के समय पीड़ित परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए बाहर गया हुआ था. शाम को जब वापस आया तो दोनों फ्लैटों के ताले टूटे मिले. अंदर जाकर देखा तो नगदी, गहने और सामान गायब थे. इसके बाद सोसायटी में रहने वाले सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने धरना देकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया.
पढ़ें: अलवर में भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार
चोरों के हौसले बुलंद: लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था फेल हो चुकी है. हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है. आए दिन चोरी की वारदात हो रही है. पुलिस मौके पर आकर चली जाती है, लेकिन अपराधी पकड़े नहीं जा रहे. इससे लोगों में भय का माहौल है, जबकि अपराधियों के हौसले बुलंद है.