ETV Bharat / state

नीमराना में दो फ्लेटों में लाखों की चोरी, सोसायटी निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन - Theft of lakhs in Neemrana

नीमराना की हाउसिंग सोसायटी में चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं. बीते दिन यहां दो फ्लेटों में लाखों की चोरी हो गई. इससे नाराज सोसायटी में रहने वाले परिवारों ने देर रात प्रदर्शन कर विरोध जताया. इधर पुलिस का कहना है कि चोरी के मामले में कार्रवाई की जा रही है. सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

Theft of lakhs from two flats in Neemrana in alwar district, society residents protested
नीमराना में दो फ्लेटों मेंलाखों की चोरी, सोसायटी निवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 12:11 PM IST

नीमराना(अलवर). इलाके के धुंधाड़िया गांव के बनी एक हाउसिंग सोसायटी के दो फ्लैटों में बीती रात लाखों रुपए की चोरी हो गई. सूचना पर नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, सोसायटी में रहने वाले लोगों ने पुलिस और सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में बनी रॉयल सोसायटी के दो फ्लैटों में चोर लाखों रुपए का सामान, गहने और नगदी चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है. वारदात के समय पीड़ित परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए बाहर गया हुआ था. शाम को जब वापस आया तो दोनों फ्लैटों के ताले टूटे मिले. अंदर जाकर देखा तो नगदी, गहने और सामान गायब थे. इसके बाद सोसायटी में रहने वाले सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने धरना देकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया.

पढ़ें: अलवर में भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: 23 साल से फरार खूंखार अपराधी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे - Absconding Criminal Arrested

चोरों के हौसले बुलंद: लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था फेल हो चुकी है. हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है. आए दिन चोरी की वारदात हो रही है. पुलिस मौके पर आकर चली जाती है, लेकिन अपराधी पकड़े नहीं जा रहे. इससे लोगों में भय का माहौल है, जबकि अपराधियों के हौसले बुलंद है.

नीमराना(अलवर). इलाके के धुंधाड़िया गांव के बनी एक हाउसिंग सोसायटी के दो फ्लैटों में बीती रात लाखों रुपए की चोरी हो गई. सूचना पर नीमराना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, सोसायटी में रहने वाले लोगों ने पुलिस और सोसायटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में बनी रॉयल सोसायटी के दो फ्लैटों में चोर लाखों रुपए का सामान, गहने और नगदी चोरी कर फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है. वारदात के समय पीड़ित परिवार खाटू श्यामजी के दर्शन करने के लिए बाहर गया हुआ था. शाम को जब वापस आया तो दोनों फ्लैटों के ताले टूटे मिले. अंदर जाकर देखा तो नगदी, गहने और सामान गायब थे. इसके बाद सोसायटी में रहने वाले सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने धरना देकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया.

पढ़ें: अलवर में भारी मात्रा में अफीम के पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: 23 साल से फरार खूंखार अपराधी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद, पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे - Absconding Criminal Arrested

चोरों के हौसले बुलंद: लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था फेल हो चुकी है. हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है. आए दिन चोरी की वारदात हो रही है. पुलिस मौके पर आकर चली जाती है, लेकिन अपराधी पकड़े नहीं जा रहे. इससे लोगों में भय का माहौल है, जबकि अपराधियों के हौसले बुलंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.