ETV Bharat / state

1220 पदों के लिए होने वाली मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा स्थगित, यह है कारण

चिकित्सा विभाग ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है.

MEDICAL OFFICER RECRUITMENT EXAM,  EXAM FOR 1220 POSTS
मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा स्थगित. (ETV Bharat jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 7 hours ago

जयपुरः चिकित्सा विभाग ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए 17 नवंबर को परीक्षा होनी थी. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाना था.

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के वीसी डॉक्टर धनंजय अग्रवाल का कहना है कि नीट पीजी काउंसलिंग और मेडिकल ऑफिसर भर्ती से जुड़ी तिथि आपस में टकरा रही थी, जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया है. इससे जुड़े तमाम जानकारी वेबसाइट पर डाल दी गई है, जल्द ही नई तिथि को लेकर सूचना जारी कर दी जाएगी. बता दें कि लंबे समय से राजस्थान में चिकित्सकों की कमी चल रही है, जिसे देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 1220 चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया था. बतौर नोडल एजेंसी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा यह भर्ती की जा रही है.

पढ़ेंः Rajasthan: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा को लेकर जारी की महत्वपूर्ण जानकारी

ये है पात्रताः राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए विज्ञापन में सिर्फ वही चिकित्सक इस भर्ती के पात्र होंगे, जिनका लिखित परीक्षा की तिथि तक राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने योग्य अभ्यर्थियों से 11 सितंबर से 1 अक्टूबर तक परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, उसके बाद परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी थी.

वित्त विभाग ने दी थी मंजूरीः कुछ समय पहले वित्त मंत्री दीया कुमारी ने चिकित्सकों से जुड़ी इस भर्ती को लेकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी. इसके तहत 1220 रिक्त पदों पर चिकित्सकों की भर्ती होनी है, सरकार ने अपने बजट में प्रदेश में तकरीबन 70 हजार सरकारी नौकरी देने की बात कही थी. सरकार ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य विभागों में भी भर्तियां खोली जाएंगी.

जयपुरः चिकित्सा विभाग ने मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए 17 नवंबर को परीक्षा होनी थी. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जाना था.

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के वीसी डॉक्टर धनंजय अग्रवाल का कहना है कि नीट पीजी काउंसलिंग और मेडिकल ऑफिसर भर्ती से जुड़ी तिथि आपस में टकरा रही थी, जिसके बाद इसे स्थगित कर दिया गया है. इससे जुड़े तमाम जानकारी वेबसाइट पर डाल दी गई है, जल्द ही नई तिथि को लेकर सूचना जारी कर दी जाएगी. बता दें कि लंबे समय से राजस्थान में चिकित्सकों की कमी चल रही है, जिसे देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 1220 चिकित्सकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया था. बतौर नोडल एजेंसी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा यह भर्ती की जा रही है.

पढ़ेंः Rajasthan: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा को लेकर जारी की महत्वपूर्ण जानकारी

ये है पात्रताः राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए विज्ञापन में सिर्फ वही चिकित्सक इस भर्ती के पात्र होंगे, जिनका लिखित परीक्षा की तिथि तक राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने योग्य अभ्यर्थियों से 11 सितंबर से 1 अक्टूबर तक परीक्षा को लेकर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे, उसके बाद परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी थी.

वित्त विभाग ने दी थी मंजूरीः कुछ समय पहले वित्त मंत्री दीया कुमारी ने चिकित्सकों से जुड़ी इस भर्ती को लेकर वित्तीय स्वीकृति प्रदान की थी. इसके तहत 1220 रिक्त पदों पर चिकित्सकों की भर्ती होनी है, सरकार ने अपने बजट में प्रदेश में तकरीबन 70 हजार सरकारी नौकरी देने की बात कही थी. सरकार ने दावा किया है कि जल्द ही अन्य विभागों में भी भर्तियां खोली जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.