ETV Bharat / bharat

अरविंद केजरीवाल तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान के दर्शन किए, कहा, 'सबका भला हो, सबका मंगल हो' - KEJRIWAL VISIT TIRUPATI MANDIR

अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनिता केजरीवाल के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे.

Etv Bharat
अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनिता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे (@ArvindKejriwal)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2024, 7:53 PM IST

तिरुपति: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनिता केजरीवाल के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वे पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आएं. उन्होंने माथे पर तिलक लगा रखा था और वेष्टी (धोती) पहन रखी थी. उन्होंने तिरुपति मंदिर के दर्शन करने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.

केजरीवाल बुधवार रात तिरुमाला पहुंचे और आज सुबह वीआईपी के शुरुआती अवकाश दर्शन के दौरान अपने परिवार के साथ बालाजी भगवान के दर्शन किए.इस दौरान टीटीडी मंदिर के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और दर्शन की व्यवस्था की. बाद में अरविंद केजरीवाल ने तिरुपति मंदिर में भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

दर्शन के बाद पंडितों ने आशीर्वाद दिया और भगवान का तीर्थ प्रसाद उन्हें दिया. केजरीवाल ने कहा कि, वे लंबे समय के बाद भगवान के दर्शन करके खुश हैं. उन्होंने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दिल्ली और देश के सभी लोग खुशी से रहें.

उन्होंने एक्स पोस्ट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "आज अपनी धर्मपत्नी के साथ श्री तिरुपति बालाजी के पावन दर्शन किए। भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी से दिल्ली और देश की समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की। सबका भला हो, सबका मंगल हो."

ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा...सिर्फ रंग देखा', महाराष्ट्र की रैली में गरजे राहुल गांधी

तिरुपति: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनिता केजरीवाल के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान वे पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आएं. उन्होंने माथे पर तिलक लगा रखा था और वेष्टी (धोती) पहन रखी थी. उन्होंने तिरुपति मंदिर के दर्शन करने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.

केजरीवाल बुधवार रात तिरुमाला पहुंचे और आज सुबह वीआईपी के शुरुआती अवकाश दर्शन के दौरान अपने परिवार के साथ बालाजी भगवान के दर्शन किए.इस दौरान टीटीडी मंदिर के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और दर्शन की व्यवस्था की. बाद में अरविंद केजरीवाल ने तिरुपति मंदिर में भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की.

दर्शन के बाद पंडितों ने आशीर्वाद दिया और भगवान का तीर्थ प्रसाद उन्हें दिया. केजरीवाल ने कहा कि, वे लंबे समय के बाद भगवान के दर्शन करके खुश हैं. उन्होंने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि दिल्ली और देश के सभी लोग खुशी से रहें.

उन्होंने एक्स पोस्ट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "आज अपनी धर्मपत्नी के साथ श्री तिरुपति बालाजी के पावन दर्शन किए। भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी से दिल्ली और देश की समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना की। सबका भला हो, सबका मंगल हो."

ये भी पढ़ें: 'पीएम मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा...सिर्फ रंग देखा', महाराष्ट्र की रैली में गरजे राहुल गांधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.