गोपालगंज: जिले के नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड नंबर 1 में अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया और जमकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान दोनों घरों से लाखों रुपए के जेवर और नगद की चोरी कर चोर आसानी से फरार हो गए. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गोपालगंज में चोरी: दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव निवासी कृष्ण मुरारी दुबे रिटायर्ड टीचर हैं. उन्होंने अपना एक मकान बनवाया. नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला वार्ड नम्बर एक में वह अपने पूरे परिवार के साथ शिवपुरी मोहल्ले में ही बने मकान में रहने लगे.
दो घरों में लाखों की चोरी: 19 फरवरी को घर में ताला लगाकर कृष्णमुरारी अपने नाती के जनेऊ संस्कार में पूरे परिवार के साथ शामिल होने चले गए. देर रात अज्ञात चोरों ने घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और आलमीरा और बक्सा को तोड़कर उसमें रखे गए करीब 10 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए हैं.
पड़ोसी ने चोरी की दी जानकारी: वहीं उनके घर के पास ही एक और घर को निशाना बनाया गया. कुशल देव प्रसाद जो विशंभरपुर थाना क्षेत्र के गुमनिया गांव निवासी हैं, कुशल देव रिटायर्ड फौजी हैं. वे भी घर में ताला लगाकर अपने गांव गुमनिया 24 तारीख की शाम चले गए थे. इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने घर का ताला टूटा हुआ देखा. घर में घुस कर लोगों ने देखा कि पूरा सामान फैला हुआ था.
चोरों की तलाश में जुटी पुलिस: पड़ोसियों ने गृह स्वामी को सूचना देकर मामले की जानकारी दी. सूचना पाकर पहुंचे कुशल देव प्रसाद ने स्थानीय थाना को सूचना देकर मामले की जानकारी दी. वहीं कृष्ण मुरारी दुबे अभी भोपाल में ही हैं. फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
"दो घरों में चोरी की सूचना मिली है. पुलिस की टीम को भेजा गया है. मामले की जांच की जा रहे है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा."- ओपी चौहान,नगर थानाध्यक्ष
पढ़ें- पटना में पब्लिक के हत्थे चढ़ा मोबाइल चोर, लोगों ने खदेड़कर पकड़ा फिर की पिटाई