दौसा. जिले के महवा थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात करीब 10 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोग घायल हो गए. इन्हें पुलिस ने महवा अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद परिजन घायलों को लेकर रवाना हो गए.
बता दें कि, हादसा जिले के महवा थाना क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे 21 पर टीकरी मोड़ के समीप गुरुवार देर रात करीब 10 बजे हुआ. थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि स्लीपर बस आगरा से करीब 15 से 20 सवारियां लेकर जोधपुर के लिए रवाना हुई थी. पुलिस के अनुसार हादसे के बाद पुलिस ने ट्रोला चालक को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार , एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
बस पलटने से मची चीख-पुकार: इस दौरान थाना क्षेत्र के टिकरी मोड़ के समीप आगे चल रहे ट्रोले के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए. ऐसे में ट्रोले को बचाने के प्रयास में स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान बीच रोड पर बस पलटने से बस में मौजूद सवारियों में चीख-पुकार मच गई. हाईवे पर जाम की स्थित बन गई.
नशे में था ट्रोला चालकी: इस दौरान सूचना मिलने पर महवा थाना पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के दौरान स्लीपर बस में करीब 15 से 20 लोग मौजूद थे. इनमें से 4 लोग घायल हुए हैं. इन्हें एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि, गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के बाद स्लीपर बस को सीधा कर थाने में खड़ा करवाया. ट्रोला को जब्त कर चालक का मेडिकल करवाया. उसके शराब पीकर ट्रोला चलाने की पुष्टि हुई. ट्रोला चालक बालूराम निवासी बूंदी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुम्बई हाइवे पर हादसा, ट्रक चालक की मौत : वहीं, बीती रात 2 बजे दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर 192 के पास हादसा हुआ. इसमें टाटा- 407 (ट्रक) के चालक की मौत हो गई. हादसे में गाड़ी का उपचालक घायल हो गया. पुलिस ने शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घायल शख्स का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
पापड़दा थाने के हेड कांस्टेबल गोविंद ने बताया कि ट्रक चालक ओमप्रकाश पुत्र रतन लाल नाथ अपने भाई राजेश निवासी पाटोली थाना अलीगढ़ टोंक से हरियाणा में मुर्गा लेने के लिए जा रहे थे. एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 192 के समीप पहले से ही एक पिकअप खराब हालत में खड़ी थी. ऐसे में उनका ट्रक(टाटा- 407) रात करीब 2 बजे एक्सप्रेसवे पर खड़ी पिकअप में जा घुसा. हेड कांस्टेबल गोविंद ने बताया कि हादसे में चालक ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल खलासी का इलाज जारी है.