ETV Bharat / state

भारत का संविधान गीता, कुरान, बाइबल जैसा पवित्र ग्रंथ, इसे कोई बदल ही नहीं सकता: कलराज मिश्र - Kalraj Mishra on constitution

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र का कहना है कि भारत का संविधान गीता, कुरान और बाइबल जैसा पवित्र ग्रंथ है. इसे कोई बदल नहीं सकता है.

governor Kalraj Mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र (ETV Bharat Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Jun 14, 2024, 11:37 PM IST

राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान बदलने को लेकर कही ये बात (ETV Bharat Alwar)

अलवर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का कहना है कि भारत के संविधान को कोई नहीं बदल सकता. यह गीता, कुरान और बाइबल जैसा पवित्र ग्रंथ है. संविधान की धारा 368 में लचीलापन तो है, लेकिन इसके मूल स्वरूप को कोई नहीं बदल सकता. मिश्र शुक्रवार को अलवर के हल्दीना स्थित राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि संविधान बदलने का बिल लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पास होना चाहिए. साथ ही देश की सभी विधानसभाओं में भी इसे पारित कराना पड़ेगा. अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, तो देश की न्यायापालिका है. पश्चिम बंगाल में ऐसी कोशिश की गई. वहां आरक्षण का स्वरूप बड़ा कर दूसरे लोगों को आरक्षण देने का प्रयास हुआ, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. भारतीय संविधान में कठोरता और लचीलापन दोनों हैं.

पढ़ें: राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के हल्दीना स्थित परिसर में संविधान पार्क का राज्यपाल मिश्र ने किया लोकार्पण - Matsya University Convocation

ज्यादातर लोगों को संविधान की जानकारी नहीं: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि भारत के ज्यादातर लोगों को संविधान के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. मैंने राज्यपाल बनने के बाद अनुभूत किया कि संविधान के बारे में आमजन को जानकारी देनी चाहिए. मैंने निर्णय किया कि जहां भी कार्यक्रम में जाउंगा, वहां संविधान की जानकारी दूंगा. संविधान के उद्देश्य, मूल कर्तव्य और मौलिक अधिकारों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मैंने राजभवन में संविधान पार्क बनवाया और अब राजस्थान की हर यूनिवर्सिटी संविधान पार्क बनेंगे.

पढ़ें: चुनाव नतीजों पर बोले राहुल गांधी, यह गरीबों और संविधान को बचाने की जीत - Lok Sabha Election Results 2024

मिश्र ने कहा कि उन्होंने संविधान की मूलप्रति देखी. उसमें संविधान बनने से लेकर इसे लागू करने की पूरी प्रक्रिया है. विश्व के देशों के संविधानों का अध्ययन करने के बाद भारतीय संविधान बना है. भारत में विभिन्न समय में शासन व्यवस्थाएं थीं. संविधान बनाते समय सब चीजों का ध्यान रखा गया. पहले भाग में कमल का निशान और अशोक स्तंभ है. मौलिक अधिकार से पहले भगवान श्री राम और सीता का चित्रण है, तो दिशा-निर्देश से पहले भगवान श्रीकृष्ण का चित्र है. पंचायती राज व्यवस्था में महाराजा विक्रमादित्य हैं. यह शासन व्यवस्था को इंगित करता है. संविधान में भगवान महावीर, बौध, चाणक्य, गुरू गोविंद सिंह सहित अनेक महापुरुषों का चित्रण है. संविधान के हर भाग में ये चिन्ह देकर बताने का प्रयास किया है कि भारत कैसा होना चाहिए.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने संविधान बदलने को लेकर कही ये बात (ETV Bharat Alwar)

अलवर. प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का कहना है कि भारत के संविधान को कोई नहीं बदल सकता. यह गीता, कुरान और बाइबल जैसा पवित्र ग्रंथ है. संविधान की धारा 368 में लचीलापन तो है, लेकिन इसके मूल स्वरूप को कोई नहीं बदल सकता. मिश्र शुक्रवार को अलवर के हल्दीना स्थित राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि संविधान बदलने का बिल लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पास होना चाहिए. साथ ही देश की सभी विधानसभाओं में भी इसे पारित कराना पड़ेगा. अगर कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करता है, तो देश की न्यायापालिका है. पश्चिम बंगाल में ऐसी कोशिश की गई. वहां आरक्षण का स्वरूप बड़ा कर दूसरे लोगों को आरक्षण देने का प्रयास हुआ, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी. भारतीय संविधान में कठोरता और लचीलापन दोनों हैं.

पढ़ें: राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय के हल्दीना स्थित परिसर में संविधान पार्क का राज्यपाल मिश्र ने किया लोकार्पण - Matsya University Convocation

ज्यादातर लोगों को संविधान की जानकारी नहीं: राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि भारत के ज्यादातर लोगों को संविधान के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. मैंने राज्यपाल बनने के बाद अनुभूत किया कि संविधान के बारे में आमजन को जानकारी देनी चाहिए. मैंने निर्णय किया कि जहां भी कार्यक्रम में जाउंगा, वहां संविधान की जानकारी दूंगा. संविधान के उद्देश्य, मूल कर्तव्य और मौलिक अधिकारों के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. मैंने राजभवन में संविधान पार्क बनवाया और अब राजस्थान की हर यूनिवर्सिटी संविधान पार्क बनेंगे.

पढ़ें: चुनाव नतीजों पर बोले राहुल गांधी, यह गरीबों और संविधान को बचाने की जीत - Lok Sabha Election Results 2024

मिश्र ने कहा कि उन्होंने संविधान की मूलप्रति देखी. उसमें संविधान बनने से लेकर इसे लागू करने की पूरी प्रक्रिया है. विश्व के देशों के संविधानों का अध्ययन करने के बाद भारतीय संविधान बना है. भारत में विभिन्न समय में शासन व्यवस्थाएं थीं. संविधान बनाते समय सब चीजों का ध्यान रखा गया. पहले भाग में कमल का निशान और अशोक स्तंभ है. मौलिक अधिकार से पहले भगवान श्री राम और सीता का चित्रण है, तो दिशा-निर्देश से पहले भगवान श्रीकृष्ण का चित्र है. पंचायती राज व्यवस्था में महाराजा विक्रमादित्य हैं. यह शासन व्यवस्था को इंगित करता है. संविधान में भगवान महावीर, बौध, चाणक्य, गुरू गोविंद सिंह सहित अनेक महापुरुषों का चित्रण है. संविधान के हर भाग में ये चिन्ह देकर बताने का प्रयास किया है कि भारत कैसा होना चाहिए.

Last Updated : Jun 14, 2024, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.