ETV Bharat / state

'लालू जी के खिलाफ वारंट जारी होने की मुझे कोई जानकारी नहीं है' बेटे तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान - arrest warrant against Lalu Yadav - ARREST WARRANT AGAINST LALU YADAV

Tejashwi Yadav On Lalu Warrant: लालू यादव के बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को उनपर वारंट इश्यू होने की कोई जानकारी नहीं है. जमुई से चुनाव प्रचार कर लौटे तेजस्वी ने पहले चरण की सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत दावा किया. वहीं जब उनसे लालू के वारंट के मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की.

'लालू जी के खिलाफ वारंट जारी होने की मुझे कोई जानकारी नहीं है' तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
'लालू जी के खिलाफ वारंट जारी होने की मुझे कोई जानकारी नहीं है' तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 6:25 PM IST

तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज जमुई से चुनाव प्रचार कर पटना लौटे. उनके साथ वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पहले चरण के सभी सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. आपको बता दें कि बिहार के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीट पर मतदान होना है. इन चारों सीट पर तेजस्वी ने महागठबंधन के उम्मीदवार के जीत का दावा किया है.

तेजस्वी यादव ने किया जीत का दावा: तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि लालू यादव पर ग्वालियर कोर्ट ने वारंट जारी किया है तो तेजस्वी ने कहा कि मुझे मालूम नहीं है. उन्होंने ऐसे मामले को लेकर अनभिज्ञता जताई है और मामले से पल्ला झाड़ लिया है.आपको बता दें कि एक मामले में ग्वालियर कोर्ट ने लालू यादव पर वारंट जारी किया है लेकिन तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर अनभिज्ञता जताते नजर आए.

"पहले चरण की चारों सीट पर महागठबंधन की जीत होगी, हम चारों सीट जीत रहे हैं. लालू जी पर वारंट निकलने की हमें कोई जानकारी नहीं है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

लालू के खिलाफ अरेस्ट वारंट: उससे पहले जब तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार को जा रहे थे तब भी उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली थी. आज जब फिर जमुई से लौटे तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं है. बता दें कि एमपी के ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने लालू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वारंट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी किया गया है. साल 1995 और 1997 के फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई का आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- 27 साल पुराने केस में लालू यादव पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, वारंट लेकर MP पुलिस पटना रवाना - LALU PRASAD YADAV

तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज जमुई से चुनाव प्रचार कर पटना लौटे. उनके साथ वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी थे. इस दौरान तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पहले चरण के सभी सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत होगी. आपको बता दें कि बिहार के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में चार सीट पर मतदान होना है. इन चारों सीट पर तेजस्वी ने महागठबंधन के उम्मीदवार के जीत का दावा किया है.

तेजस्वी यादव ने किया जीत का दावा: तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि लालू यादव पर ग्वालियर कोर्ट ने वारंट जारी किया है तो तेजस्वी ने कहा कि मुझे मालूम नहीं है. उन्होंने ऐसे मामले को लेकर अनभिज्ञता जताई है और मामले से पल्ला झाड़ लिया है.आपको बता दें कि एक मामले में ग्वालियर कोर्ट ने लालू यादव पर वारंट जारी किया है लेकिन तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर अनभिज्ञता जताते नजर आए.

"पहले चरण की चारों सीट पर महागठबंधन की जीत होगी, हम चारों सीट जीत रहे हैं. लालू जी पर वारंट निकलने की हमें कोई जानकारी नहीं है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

लालू के खिलाफ अरेस्ट वारंट: उससे पहले जब तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार को जा रहे थे तब भी उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली थी. आज जब फिर जमुई से लौटे तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं है. बता दें कि एमपी के ग्वालियर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने लालू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वारंट आर्म्स एक्ट के मामले में जारी किया गया है. साल 1995 और 1997 के फार्म 16 के तहत हथियारों की सप्लाई का आरोप लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें- 27 साल पुराने केस में लालू यादव पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, वारंट लेकर MP पुलिस पटना रवाना - LALU PRASAD YADAV

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.