ETV Bharat / state

'पहले सरकारी नौकरी देने के लिए तैयार नहीं थे CM नीतीश और अब..', बिहार में वैकेंसी पर तेजस्वी ने NDA को घेरा - Tejashwi Yadav - TEJASHWI YADAV

Tejashwi Yadav On NDA Government: बिहार सरकार ने एक साल में 5 लाख नौकरी और 11 लाख लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया है. इसको लेकर तेजस्वी यादव सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के उस बयान को याद दिलाई जिसमें सीएम ने कहा कि था कि तेजस्वी यादव नौकरी देने के लिए पैसा कहां से लाएगा? पढ़ें पूरी खबर.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 12:33 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पुराने बयान को किया किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उन्होंने 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि पैसा कहां से लाएगा?

'17 महीनें में 5 लाख नौकरी दी': तेजस्वी ने बिहार सरकार के द्वारा एक साल में 5 लाख नौकरी को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि 'हमने 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी. इसी दौरान 3 लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई जो आचार संहिता के चलते कुछ महीनों से रुकी थी. हमारे हटते ही पूर्व निर्धारित तीसरे चरण में 1 लाख शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से वह रद्द हो गयी थी.'

जल्द बहाली करने की अपील: तेजस्वी यादव लिखते हैं कि 'चूंकि अब लोकसभा चुनाव पूर्ण हो चुके हैं. पहले से प्रक्रियाधीन 3 लाख नौकरियों के अलावा सरकार हमारी सरकार के निर्णय अनुसार सभी विभागों की बाकी रिक्तियों पर यथाशीघ्र बहाली प्रक्रिया शुरू कर नियुक्तियां कराएं.'

सीएम के बयान को किया यादः इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के एक बयान को याद दिलायी. तेजस्वी कहते हैं कि 'सनद रहे यह वही एनडीए और मुख्यमंत्री हैं जो कहते थे 10 लाख सरकारी नौकरियां देना असंभव है. इतनी नौकरियों का पैसा तेजस्वी कहां से लाएगा?'

10 लाख से अधिक सरकारी नौकरी हैः तेजस्वी यादव लिखते हैं कि 'जब हमारे साथ सरकार में आकर बैठे तो हमने साइंटिफिक तरीके से मुख्यमंत्री जी सहित वरीय अधिकारियों को बताया और समझाया कि कैसे 10 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा सकती है. इससे पूर्व तक वो यह मानने को ही तैयार नहीं होते थे कि बिहार में लाखों पद रिक्त भी हैं.'

नौकरी देने से अच्छा प्रभाव पड़ेगाः उन्होंने कहा कि 'हमारी सकारात्मक राजनीति का परिणाम हमेशा ही सकारात्मक मिलेगा. जिन लाखों युवक-युवतियों को नौकरियां मिली और मिलेंगी उन पर हमारी इस पॉजिटिव, प्रोग्रेसिव और मुद्दे आधारित राजनीति का जीवन भर प्रभाव रहेगा.'

बिहार में नौकरी की बहारः बता दें कि बिहार सरकार ने अगले 1 साल में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 11 लाख लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को मिशन मोड पर काम करने का निर्देश दिया है. बिहार सरकार ने सात निश्चय पार्ट 2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के सभी विभागों को दिया है.

यह भी पढ़ेंः तैयार रहें बिहारवासियों! 'सूखा' होगा खत्म, नौकरियों की होने वाली है 'बारिश' - Employment opportunities in Bihar

पटनाः बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सोशल मीडिया के माध्यम से नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल उठाया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पुराने बयान को किया किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब उन्होंने 10 लाख नौकरी देने की बात कही थी तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि पैसा कहां से लाएगा?

'17 महीनें में 5 लाख नौकरी दी': तेजस्वी ने बिहार सरकार के द्वारा एक साल में 5 लाख नौकरी को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि 'हमने 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी. इसी दौरान 3 लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन करवाई जो आचार संहिता के चलते कुछ महीनों से रुकी थी. हमारे हटते ही पूर्व निर्धारित तीसरे चरण में 1 लाख शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से वह रद्द हो गयी थी.'

जल्द बहाली करने की अपील: तेजस्वी यादव लिखते हैं कि 'चूंकि अब लोकसभा चुनाव पूर्ण हो चुके हैं. पहले से प्रक्रियाधीन 3 लाख नौकरियों के अलावा सरकार हमारी सरकार के निर्णय अनुसार सभी विभागों की बाकी रिक्तियों पर यथाशीघ्र बहाली प्रक्रिया शुरू कर नियुक्तियां कराएं.'

सीएम के बयान को किया यादः इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के एक बयान को याद दिलायी. तेजस्वी कहते हैं कि 'सनद रहे यह वही एनडीए और मुख्यमंत्री हैं जो कहते थे 10 लाख सरकारी नौकरियां देना असंभव है. इतनी नौकरियों का पैसा तेजस्वी कहां से लाएगा?'

10 लाख से अधिक सरकारी नौकरी हैः तेजस्वी यादव लिखते हैं कि 'जब हमारे साथ सरकार में आकर बैठे तो हमने साइंटिफिक तरीके से मुख्यमंत्री जी सहित वरीय अधिकारियों को बताया और समझाया कि कैसे 10 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी जा सकती है. इससे पूर्व तक वो यह मानने को ही तैयार नहीं होते थे कि बिहार में लाखों पद रिक्त भी हैं.'

नौकरी देने से अच्छा प्रभाव पड़ेगाः उन्होंने कहा कि 'हमारी सकारात्मक राजनीति का परिणाम हमेशा ही सकारात्मक मिलेगा. जिन लाखों युवक-युवतियों को नौकरियां मिली और मिलेंगी उन पर हमारी इस पॉजिटिव, प्रोग्रेसिव और मुद्दे आधारित राजनीति का जीवन भर प्रभाव रहेगा.'

बिहार में नौकरी की बहारः बता दें कि बिहार सरकार ने अगले 1 साल में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 11 लाख लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को मिशन मोड पर काम करने का निर्देश दिया है. बिहार सरकार ने सात निश्चय पार्ट 2 के तहत 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार सरकार के सभी विभागों को दिया है.

यह भी पढ़ेंः तैयार रहें बिहारवासियों! 'सूखा' होगा खत्म, नौकरियों की होने वाली है 'बारिश' - Employment opportunities in Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.