धौलपुर. बसेड़ी क्षेत्र के गांव धौर्र में 11 केवी की विद्युत लाइन टूट कर एलटी लाइन पर गिर गई, जिसकी वजह से करीब एक दर्जन घरों में करंट दौड़ गया. इसकी चपेट में 15 वर्षीय किशोर भी आ गया. परिजन बसेड़ी अस्पताल भी लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूरे घर में करंट दौड़ गया : परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विद्युत के पोल जर्जर हालत में पड़े हैं. केबल पूरी तरह खराब हैं और ट्रिप मशीन नहीं हैं. अगर बिजली घर पर ट्रिप मशीन होती तो यह हादसा नहीं होता. ग्रामीणों ने किशोर की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग को ठहराया है. जानकारी के अनुसार नाबालिग कमरे से निकल कर लघु शंका करने के लिए गया. इस दौरान अचानक 11 केवी बिजली का तार टूट कर एलटी लाइन पर गिर गया. इससे उसके पूरे घर में करंट दौड़ रहा था. इसकी चपेट में नाबालिग भी आ गया.
पढे़ं. हाईटेंशन बिजली के तार से टच हुआ किसान, करंट से मौत.. बुवाई के लिए खेत में जा रहा था
शव लेने से किया इनकार : घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया. आनन फानन में परिजन नाबालिग को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों में विद्युत निगम के खिलाफ आक्रोश भड़क गया. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. शव नहीं लेने की सूचना पर बसेड़ी एसडीएम दिनेश शर्मा, विद्युत विभाग एईएन आर डी मीना, जेईएन राहुल शर्मा, थाना अधिकारी नादनपुर राजेंद्र गिरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी पहुंचे और परिजन और ग्रामीणों से समझाइश की. एसडीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि करंट हादसे में नाबालिग की मौत हुई है. ग्रामीण को समझाकर मामला शांत कराया है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.