उदयपुर. हर साल 10 जुलाई को टेडी बियर पिकनिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस को लेकर लोगों में खासा क्रेज भी दिखाई देता है. बच्चे से लेकर युवाओं तक, सभी टेडी को पसंद करते हैं. टेडी बियर ताजगी, खुशी और सुकून का अहसास करता है. लोग अपने कमरों में, बेड पर टेडी रखना पसंद करते हैं. टेडी साॅफ्ट और सुदंर होता है, जिसे देखकर अच्छा महसूस होता है. खास तौर पर लड़कियों में टेडी को लेकर काफी क्रेज रहता है. वैलेंटाइन डे के अवसर पर प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को टेडी देकर खुशी जाहिर करते हैं.
टेडी से मन को सुकून : बाजार में भी अलग-अलग तरह के टेडी की डिमांड देखने को मिलती है. भावनाओं को व्यक्त करने के लिए टेडी बियर की डिजाइन और रंग का विशेष महत्व है. ईटीवी भारत ने भी टेडी बियर पिकनिक दिवस के अवसर पर उदयपुर के कुछ लोगों से बातचीत की, जिन्होंने इस दिवस को लेकर विशेष बात बताई है.
इसे भी पढ़ें. WATCH : 'हैप्पी टेडी डे', 'किंग ऑफ रोमांस' का प्यार, शाहरुख खान ने फैंस पर की टेडी की बरसात
टेडी बेयर डे को लेकर क्या बोले लोग : लक्ष्य तिवारी ने बताया कि बच्चे टेडी बियर के साथ खेलते हैं. बड़े भी टेडी बियर अपने कमरे में शो की तरह रखते हैं. टेडी बियर क्यूट और मुलायम होता है, इसलिए हर किसी को पसंद होता है. गिफ्ट करने के लिए भी टेडी बियर एक अच्छा ऑप्शन है. इसके अलावा घर को सजाने के लिए भी टेडी बियर शो केस में रखते हैं.
इस तरह की टेडी पसंद : उदयपुर के दुकानदार विकास ने बताया कि टेडी बियर को लेकर काफी क्रेज दिखाई देता है. लोग अपने घरों के लिए या बच्चों के लिए भी विशेष तरह के टेडी ले जाते हैं. इसके साथ ही लड़के-लड़कियां भी विशेष तरह के टेडी लेते हैं. इसके लिए भी अलग-अलग थीम रहती है. लड़कियों के लिए पांडा दिया जाता है. अलग-अलग साइज के अनुसार भी टेडी पसंद है. कोई छोटा, कोई बड़ा, कोई घर के लिए, कोई बच्चों के लिए टेडी ले जाता है. टेडी कई मौकों पर प्यार जताने या अपनों को गिफ्ट करने में इस्तेमाल किया जाता है. इनकी कीमत 100 रुपए से लेकर हजारों रुपए तक होती है.
ऐसे हुई शुरुआत : 20वीं शताब्दी के आरंभिक पॉप गीत 'द टेडी बियर पिकनिक' पर आधारित इस दिन का उद्देश्य दोस्तों, परिवार और टेडी बियर के साथ पिकनिक पर समय बिताना है. इस दिन को मनाने के लिए कोई विशेष नियम नहीं है. यह परिवारों के लिए एक ऐसा दिन है, जहां वो एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं और पिकनिक मनाते हैं.