ETV Bharat / state

BPSC शिक्षक ने 9वीं की छात्रा के साथ किया 'बैड टच', शिकायत पर ग्रामीणों ने स्कूल घेरा - BPSC TEACHER ARRESTED

समस्तीपुर में गुरु-शिष्य के बीच के रिश्ते तार-तार हुए हैं. नौवीं की छात्रा ने विद्यालय के शिक्षक पर बैड टच का आरोप लगाया है-

छात्रा के साथ बैड टच की शिकायत
छात्रा के साथ बैड टच की शिकायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2025, 10:31 PM IST

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में गुरुवार को एक गंभीर घटना सामने आई. यहां पर एक बीपीएससी शिक्षक पर नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ बैड टच करने का आरोप लगा है. पीड़ित छात्रा ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल में हंगामा किया.

ग्रामीणों का हंगामा : घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक को ढूंढ़ने लगे. ग्रामीणों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस को सूचित किया गया और वे मौके पर पहुंची. हालांकि, आरोपी शिक्षक डर के कारण स्कूल से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

आरोपी की हुई पहचान : आरोपी शिक्षक पिछले साल बीपीएससी द्वारा चयनित होकर TRE-1 के पद पर इस विद्यालय में तैनात हुए थे. वह जिले के ताजपुर ब्लॉक के निवासी हैं. विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है और जांच जारी है.

पुलिस की कार्रवाई : थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, हालांकि इस मामले में अभी तक कोई लिखित आवेदन दर्ज नहीं हुआ है.

"इस संबंध में आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया गया है. अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. हंगामे की सूचना पर पुलिस विद्यालय पहुंची थी. हंगामा को शांत कराया गया है."- गौरव प्रसाद, थानाध्यक्ष, मोहिउद्दीनगर

ये भी पढ़ें-

बीपीएएसी अभ्यर्थियों का जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, रोकने में पटना पुलिस के छूटे पसीने

पुलिस को धक्का देकर बैरिकेडिंग तोड़ी, BPSC अभ्यर्थी की मांग- 'हो री एग्जाम'

समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर में मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में गुरुवार को एक गंभीर घटना सामने आई. यहां पर एक बीपीएससी शिक्षक पर नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ बैड टच करने का आरोप लगा है. पीड़ित छात्रा ने घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने स्कूल में हंगामा किया.

ग्रामीणों का हंगामा : घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक को ढूंढ़ने लगे. ग्रामीणों ने स्कूल को चारों ओर से घेर लिया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस को सूचित किया गया और वे मौके पर पहुंची. हालांकि, आरोपी शिक्षक डर के कारण स्कूल से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

आरोपी की हुई पहचान : आरोपी शिक्षक पिछले साल बीपीएससी द्वारा चयनित होकर TRE-1 के पद पर इस विद्यालय में तैनात हुए थे. वह जिले के ताजपुर ब्लॉक के निवासी हैं. विभाग को मामले की जानकारी दे दी गई है और जांच जारी है.

पुलिस की कार्रवाई : थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत किया. आरोपी शिक्षक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, हालांकि इस मामले में अभी तक कोई लिखित आवेदन दर्ज नहीं हुआ है.

"इस संबंध में आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया गया है. अभी तक इस मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. हंगामे की सूचना पर पुलिस विद्यालय पहुंची थी. हंगामा को शांत कराया गया है."- गौरव प्रसाद, थानाध्यक्ष, मोहिउद्दीनगर

ये भी पढ़ें-

बीपीएएसी अभ्यर्थियों का जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, रोकने में पटना पुलिस के छूटे पसीने

पुलिस को धक्का देकर बैरिकेडिंग तोड़ी, BPSC अभ्यर्थी की मांग- 'हो री एग्जाम'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.