कोटा : केडीए ने शनिवार को अनंतपुरा इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक करीब 3 घंटे में केडीए ने 38 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाया. इस कार्रवाई में आधा दर्जन बुलडोजरों का इस्तेमाल किया गया. कार्रवाई के दौरान पक्के निर्माण के साथ-साथ अधूरे निर्माण को भी तोड़ा गया.
यह कार्रवाई कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के पूर्व अध्यक्ष अमीन पठान के खिलाफ की गई है. उन पर अतिक्रमण का आरोप था, जिसमें क्रिकेट अकादमी का निर्माण भी शामिल था. केडीए ने बताया कि यह क्षेत्र करीब 24,000 स्क्वायर मीटर था, जबकि अन्य लोगों का अतिक्रमण 14,000 स्क्वायर फीट था.
इसे भी पढ़ें- कोटा में अमीन पठान की क्रिकेट अकादमी पर वन विभाग की कार्रवाई, अवैध निर्माण ध्वस्त
पुलिस जाब्ता रहै तैनात : केडीए के तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अमीन पठान और अन्य तीन-चार व्यक्तियों के अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है. इसमें क्रिकेट अकादमी के अलावा, खाली पड़ी जमीन पर बनाए गए दो-तीन कमरे भी शामिल थे. इन जमीनों पर कब्जा करके उनके चारों ओर फेंसिंग का काम शुरू करवा दिया गया है. कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिसमें रैपिड एक्शन फोर्स, आरएसी, पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान शामिल थे.
कोटा शहर पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर शर्मा और तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा भी इस कार्रवाई में मौजूद थे. इससे पहले वन विभाग की टीम ने भी आरोप लगाया था कि क्रिकेट अकादमी वन विभाग की जमीन पर बनाई गई थी. इसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए क्रिकेट पिच पर गड्ढे करके वहां पौधरोपण किया था.