ETV Bharat / state

पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - Woman Suspicious Death In Purnea - WOMAN SUSPICIOUS DEATH IN PURNEA

Purnea Woman Died: पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत हो गई. घटना के बाद पहुंचे परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत
पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 14, 2024, 5:45 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत हो गई. घटना जिले के टिकापटी थाना क्षेत्र के गोरिया हटिया टोला की है. मृतिका की पहचान 35 वर्षीय सुलेखा देवी के रूप में हुई है. मृतिका के परिजन का आरोप है कि उसका पति शराबी व जुआड़ी है. उसी ने हत्या कर खुदकुशी का रूप दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद फरार है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा

शराब पीता है आरोपी पतिः घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई श्रवण महतो ने बताया कि उसका बहनोई राम भरोसी महतो जो शराबी और जुआड़ी है. दिल्ली में मजदूरी करता है. उसकी बहन महिला समूह से पैसा उठाती थी तो वह शराब पी जाता था. उसने बताया कि उसकी बहन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देता था. कई बार ऐसा हुआ कि उसकी बहन ससुराल से मायके चली जाती थी.

पंखे से लटका मिला शवः मृतका का भाई ने बताया कि शनिवार की शाम ससुराल वाले ने फोन कर बताया कि अगर बेटी से मिलना है तो आकर मिल लें नहीं तो ऐसा न हो बेटी से मुलाकात नहीं हो. जब सुलेखा के परिवार वाले उसके ससुराल पहुंचे तो उसका शव पंखे से लटका मिला. ससुराल के सभी लोग फरार थे. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई.

आरोपी पति पर कार्रवाई की मांगः मृतिका के भाई ने स्थानीय थाने में अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. सुलेखा का मायके पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में है. घटना के बाद से मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है. मायके वालों ने पुलिस से आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

"घटना की जानकारी मिली है. मृतिका के परिजन के द्वारा मामला को दर्ज करवाया गया है. पुलिस जांच कर रही है. जो भी आरोपी होगा उसपर करवाई की जाएगी." -अमित कुमार, टीकापट्टी थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंः पहले पत्नी का किया कत्ल, फिर आइसक्रीम बॉक्स में पैक की डेड बॉडी, उसके बाद कोसी नदी में फेंक दिया, ऐसे खुला राज - Murder in Purnea

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में महिला की संदिग्ध मौत हो गई. घटना जिले के टिकापटी थाना क्षेत्र के गोरिया हटिया टोला की है. मृतिका की पहचान 35 वर्षीय सुलेखा देवी के रूप में हुई है. मृतिका के परिजन का आरोप है कि उसका पति शराबी व जुआड़ी है. उसी ने हत्या कर खुदकुशी का रूप दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद फरार है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा

शराब पीता है आरोपी पतिः घटना की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई श्रवण महतो ने बताया कि उसका बहनोई राम भरोसी महतो जो शराबी और जुआड़ी है. दिल्ली में मजदूरी करता है. उसकी बहन महिला समूह से पैसा उठाती थी तो वह शराब पी जाता था. उसने बताया कि उसकी बहन के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देता था. कई बार ऐसा हुआ कि उसकी बहन ससुराल से मायके चली जाती थी.

पंखे से लटका मिला शवः मृतका का भाई ने बताया कि शनिवार की शाम ससुराल वाले ने फोन कर बताया कि अगर बेटी से मिलना है तो आकर मिल लें नहीं तो ऐसा न हो बेटी से मुलाकात नहीं हो. जब सुलेखा के परिवार वाले उसके ससुराल पहुंचे तो उसका शव पंखे से लटका मिला. ससुराल के सभी लोग फरार थे. घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई.

आरोपी पति पर कार्रवाई की मांगः मृतिका के भाई ने स्थानीय थाने में अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. सुलेखा का मायके पूर्णिया के भवानीपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में है. घटना के बाद से मायके वालों में कोहराम मचा हुआ है. मायके वालों ने पुलिस से आरोपी पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

"घटना की जानकारी मिली है. मृतिका के परिजन के द्वारा मामला को दर्ज करवाया गया है. पुलिस जांच कर रही है. जो भी आरोपी होगा उसपर करवाई की जाएगी." -अमित कुमार, टीकापट्टी थाना प्रभारी

यह भी पढ़ेंः पहले पत्नी का किया कत्ल, फिर आइसक्रीम बॉक्स में पैक की डेड बॉडी, उसके बाद कोसी नदी में फेंक दिया, ऐसे खुला राज - Murder in Purnea

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.