ETV Bharat / state

कटिहार में संदिग्ध अवस्था में 2 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर.. जहरीली शराब से मौत की आशंका - Suspicious Death In Katihar - SUSPICIOUS DEATH IN KATIHAR

Two People Died In Katihar: कटिहार में संदिग्ध हालत में दो लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों ने जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका जताई है.

Suspicious Death In Katihar
कटिहार में संदिग्ध मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 8, 2024, 7:52 AM IST

Updated : Sep 8, 2024, 9:25 AM IST

कटिहार में संदिग्ध मौत (ETV Bharat)

कटिहार: बिहार के कटिहार में संदिग्ध हालात में दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में एक अन्य शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जहरीली शराब पीने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

दो की संदिग्ध हालत में मौत: दरअसल पूरा मामला जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां बैरिया दिलावरपुर में दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. इस हादसे में एक अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. चश्मदीदों ने बताया कि चकवा टोला के शेख सद्दाम, दिलावरपुर के शेख सद्दाम, बदरूद्दीन समेत अन्य लोग अमित शाह के साथ एक मिलकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान अमित कुमार साह और शेख सद्दाम की मौके पर मौत हो गई.

एक शख्स की हालत गंभीर: पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अमदाबाद थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम तिलावरपुर बैरिया में किशन साह के पुत्र अमित कुमार साह और इजरायल के पुत्र शेख सद्दाम की मौत अमित शाह के घर पर हो गई है. धटना के दौरान वहां मौजूद बदरूद्दीन मौके से भाग निकला, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अभिरक्षा में एक पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

"पुलिस फिलहाल बदरूद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटनास्थल पर थाना, एफएसएल टीम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनिहारी द्वारा जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."-जितेन्द्र कुमार, एसपी कटिहार

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: घटना के बाद मौके पर आए कांग्रेस नेता राजीव परवाना ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मौत की बात पता चली है. पुलिस आगे जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि सद्दाम और बदरूद्दीन दोनों बाइक से अमित के घर आए थे और वहां उन्होंने शराब पिया. जिसके बाद अमित और सद्दाम का वहीं पर मौत हो गई. बदरूद्दीन जो साथ में था उसने नहीं पिया और मौके से भाग गया. परिजनों ने आरोप लगाया गया कि बदरूद्दीन के द्वारा ड्रिंक में जहर मिलाकर हत्या कर दी गई है.

"अमदाबाद थाना क्षेत्र में दो शख्स की जहरीली शराब पीने से मौत की खराब पता चली है. मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की तो उन्होने एक शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. "- राजीव परवाना, नेता, कांग्रेस

पढ़ें-MLA के भतीजे की हत्या का खुलासा, ओडिशा का शूटर गिरफ्तार, 5 लाख रुपए में हुआ था सौदा

कटिहार में संदिग्ध मौत (ETV Bharat)

कटिहार: बिहार के कटिहार में संदिग्ध हालात में दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में एक अन्य शख्स को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जहरीली शराब पीने से यह हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

दो की संदिग्ध हालत में मौत: दरअसल पूरा मामला जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां बैरिया दिलावरपुर में दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. इस हादसे में एक अन्य को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. चश्मदीदों ने बताया कि चकवा टोला के शेख सद्दाम, दिलावरपुर के शेख सद्दाम, बदरूद्दीन समेत अन्य लोग अमित शाह के साथ एक मिलकर शराब पी रहे थे, इसी दौरान अमित कुमार साह और शेख सद्दाम की मौके पर मौत हो गई.

एक शख्स की हालत गंभीर: पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अमदाबाद थाना पुलिस को सूचना मिली की ग्राम तिलावरपुर बैरिया में किशन साह के पुत्र अमित कुमार साह और इजरायल के पुत्र शेख सद्दाम की मौत अमित शाह के घर पर हो गई है. धटना के दौरान वहां मौजूद बदरूद्दीन मौके से भाग निकला, जिसे हिरासत में लेकर पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अभिरक्षा में एक पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

"पुलिस फिलहाल बदरूद्दीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. घटनास्थल पर थाना, एफएसएल टीम और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनिहारी द्वारा जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."-जितेन्द्र कुमार, एसपी कटिहार

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: घटना के बाद मौके पर आए कांग्रेस नेता राजीव परवाना ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मौत की बात पता चली है. पुलिस आगे जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि सद्दाम और बदरूद्दीन दोनों बाइक से अमित के घर आए थे और वहां उन्होंने शराब पिया. जिसके बाद अमित और सद्दाम का वहीं पर मौत हो गई. बदरूद्दीन जो साथ में था उसने नहीं पिया और मौके से भाग गया. परिजनों ने आरोप लगाया गया कि बदरूद्दीन के द्वारा ड्रिंक में जहर मिलाकर हत्या कर दी गई है.

"अमदाबाद थाना क्षेत्र में दो शख्स की जहरीली शराब पीने से मौत की खराब पता चली है. मौके पर पहुंचकर परिजनों से बात की तो उन्होने एक शख्स पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. "- राजीव परवाना, नेता, कांग्रेस

पढ़ें-MLA के भतीजे की हत्या का खुलासा, ओडिशा का शूटर गिरफ्तार, 5 लाख रुपए में हुआ था सौदा

Last Updated : Sep 8, 2024, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.