ETV Bharat / state

शहर से लेकर गांव तक जलमग्न, घुटने भर पानी से गुजर कर स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल - Knee Deep water in Dholpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 6, 2024, 8:16 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 9:29 PM IST

Heavy Rain in Dholpur, धौलपुर सहित प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में जल भराव की स्थिति हो गई है. धौलपुर में भी शहर से लेकर गांव तक सब जलमग्न हो चुका है. नौनिहाल घुटने भर पानी से गुजर कर स्कूल जाने को मजबूर हैं.

घुटने भर पानी से गुजर कर स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल
घुटने भर पानी से गुजर कर स्कूल जाने को मजबूर नौनिहाल (ETV Bharat Dholpur)
शहर से लेकर गांव तक जलमग्न (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले में हो रही भारी बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. धौलपुर शहर से लेकर गांवों तक जल भराव के हालात पैदा हो गए हैं. शहर के प्रमुख बाजार गली मोहल्ले समेत ग्रामीण अंचल में बरसात ने लोगों को परेशानी में खड़ा कर दिया है. हर तरफ जल भराव के हालात बन गए हैं. स्कूल जाने वाले नौनिहाल भी घुटनों तक पानी से निकल कर स्कूल पहुंच रहे हैं.

नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आक्रोश : 26 जून को जिले में पहली जोरदार बारिश हुई थी. इसके बाद 28 जून, 29 जून और 3 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मानसूनी बरसात ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. धौलपुर शहर की जगदंबा कॉलोनी, अयोध्या कुंज, हुंडवाल नगर, दारा सिंह नगर, पुलिस लाइन समेत शहर के हरदेव नगर, अस्पताल मार्ग, जगन तिराहा, नगर परिषद मार्ग आदि पर लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. चारों तरफ जल भराव से शहरवासियों में नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.

इसे भी पढे़ं. बारिश से टोंक बेहाल, बीसलपुर बांध में एक ही दिन में आया 50 दिन का पानी, अगले 2 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी

एक दर्जन कॉलोनी जल भराव की चपेट में : स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से बरसात से पूर्व नाले एवं नालियों की सफाई नहीं कराई गई थी. नाले बंद होने की वजह से बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही है. बरसाती पानी शहर के प्रमुख बाजार और कॉलोनियों में जमा हो रहा है. शहर वासियों को रास्ता निकलना भी मुश्किल हो रहा है. करीब एक दर्जन कॉलोनी जल भराव की चपेट में आ चुकी हैं.

मनियां कस्बे में हालात बेकाबू : बरसाती पानी से मनियां कस्बे में हालात बेकाबू हो रहे हैं. पानी निकासी का नाला बंद होने के कारण हाईवे पर पानी जमा हो रहा है. दुकान और घरों में पानी घुसने तक की नौबत आ गई है. हाईवे पर जल भराव होने से वाहन चालक भी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. लोगों का रास्ता निकालना मुश्किल हो रहा है. लगातार हो रही बारिश ने मनियां कस्बे को पानी पानी कर दिया है.

इसे भी पढे़ं. पार्वती नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क टूटा... कोटा- श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध

सरकारी स्कूल चारों तरफ से पानी से घिरा : बसेड़ी उपखंड के मई गांव का सरकारी स्कूल चारों तरफ से पानी से घिर चुका है. छोटे-छोटे नौनिहाल कमर तक पानी में घुसकर स्कूल पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी निकासी का रास्ता नहीं होने के कारण गांव में जल भराव के हालात बन गए हैं. सबसे अधिक समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खड़ी हो गई है.

फसल बुवाई पिछड़ रही : लगातार हो रही बरसात से खरीफ फसल की बुवाई पिछड़ रही है. 26 जून से शुरू हुई बरसात एक दो दिन रुकने के बाद लगातार हो रही है. खेत तालाब के रूप में तब्दील हो गए हैं. खेतों में पानी भरने से किसान बुवाई करने से पिछड़ रहे हैं. किसान सांवलिया कुशवाहा ने बताया बरसात थमने के बाद ही बुवाई शुरू की जा सकती है. वर्तमान समय में खेत तालाब के रूप में बदल गए हैं. बुवाई के अनुकूल खेती पानी सूखने पर होती है. ऐसे में बाजार, दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार, मक्का आदि जितनी भी खरीफ की फसले हैं, उनकी बुवाई पिछड़ रही है, जिससे किसानों के लिए चिंता बढ़ती जा रही है.

शहर से लेकर गांव तक जलमग्न (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर. जिले में हो रही भारी बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. धौलपुर शहर से लेकर गांवों तक जल भराव के हालात पैदा हो गए हैं. शहर के प्रमुख बाजार गली मोहल्ले समेत ग्रामीण अंचल में बरसात ने लोगों को परेशानी में खड़ा कर दिया है. हर तरफ जल भराव के हालात बन गए हैं. स्कूल जाने वाले नौनिहाल भी घुटनों तक पानी से निकल कर स्कूल पहुंच रहे हैं.

नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आक्रोश : 26 जून को जिले में पहली जोरदार बारिश हुई थी. इसके बाद 28 जून, 29 जून और 3 जुलाई से लेकर 6 जुलाई तक लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मानसूनी बरसात ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. धौलपुर शहर की जगदंबा कॉलोनी, अयोध्या कुंज, हुंडवाल नगर, दारा सिंह नगर, पुलिस लाइन समेत शहर के हरदेव नगर, अस्पताल मार्ग, जगन तिराहा, नगर परिषद मार्ग आदि पर लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. चारों तरफ जल भराव से शहरवासियों में नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है.

इसे भी पढे़ं. बारिश से टोंक बेहाल, बीसलपुर बांध में एक ही दिन में आया 50 दिन का पानी, अगले 2 दिनों तक स्कूलों की छुट्टी

एक दर्जन कॉलोनी जल भराव की चपेट में : स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद की ओर से बरसात से पूर्व नाले एवं नालियों की सफाई नहीं कराई गई थी. नाले बंद होने की वजह से बरसाती पानी की निकासी नहीं हो रही है. बरसाती पानी शहर के प्रमुख बाजार और कॉलोनियों में जमा हो रहा है. शहर वासियों को रास्ता निकलना भी मुश्किल हो रहा है. करीब एक दर्जन कॉलोनी जल भराव की चपेट में आ चुकी हैं.

मनियां कस्बे में हालात बेकाबू : बरसाती पानी से मनियां कस्बे में हालात बेकाबू हो रहे हैं. पानी निकासी का नाला बंद होने के कारण हाईवे पर पानी जमा हो रहा है. दुकान और घरों में पानी घुसने तक की नौबत आ गई है. हाईवे पर जल भराव होने से वाहन चालक भी दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. लोगों का रास्ता निकालना मुश्किल हो रहा है. लगातार हो रही बारिश ने मनियां कस्बे को पानी पानी कर दिया है.

इसे भी पढे़ं. पार्वती नदी उफान पर, राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क टूटा... कोटा- श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध

सरकारी स्कूल चारों तरफ से पानी से घिरा : बसेड़ी उपखंड के मई गांव का सरकारी स्कूल चारों तरफ से पानी से घिर चुका है. छोटे-छोटे नौनिहाल कमर तक पानी में घुसकर स्कूल पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पानी निकासी का रास्ता नहीं होने के कारण गांव में जल भराव के हालात बन गए हैं. सबसे अधिक समस्या स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खड़ी हो गई है.

फसल बुवाई पिछड़ रही : लगातार हो रही बरसात से खरीफ फसल की बुवाई पिछड़ रही है. 26 जून से शुरू हुई बरसात एक दो दिन रुकने के बाद लगातार हो रही है. खेत तालाब के रूप में तब्दील हो गए हैं. खेतों में पानी भरने से किसान बुवाई करने से पिछड़ रहे हैं. किसान सांवलिया कुशवाहा ने बताया बरसात थमने के बाद ही बुवाई शुरू की जा सकती है. वर्तमान समय में खेत तालाब के रूप में बदल गए हैं. बुवाई के अनुकूल खेती पानी सूखने पर होती है. ऐसे में बाजार, दलहन, तिलहन, ग्वार, ज्वार, मक्का आदि जितनी भी खरीफ की फसले हैं, उनकी बुवाई पिछड़ रही है, जिससे किसानों के लिए चिंता बढ़ती जा रही है.

Last Updated : Jul 6, 2024, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.