ETV Bharat / state

पढ़ाई के लिए छात्र को डांटा तो स्कूल में घुसकर शिक्षकों को दौड़ा-दौड़कर पीटा - Teacher beaten up in Kaimur

Students Beat Up Teacher: बिहार के कैमूर जिले में शिक्षकों की बुरी तरह से पिटाई करने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यहां एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को जब शिक्षक ने पढ़ाई के लिए डांटा तो कुछ लोगों ने मिलकर कई शिक्षकों की पिटाई कर दी. स्कूल बंद होने के समय इलाके के कुछ लोग स्कूल पहुंच गए और कुर्सी, लात, थप्पड़ों की शिक्षकों पर बौछार कर दी.

Teacher beaten up in Kaimur
कैमूर में शिक्षक की पिटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2024, 2:43 PM IST

कैमूर: बिहार में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही शिक्षकों को भी बच्चों को अच्छी तालीम देने का निर्देश दिया गया है. इन सबके बावजूद कैमूर में शिक्षक डर के साये में काम करने को विवश हैं. मामला कैमूर से सामने आया है, जहां पढ़ने के लिए डांटने पर शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी.

छात्र को डांटना पड़ा शिक्षक को महंगा: भगवानपुर प्रखंड के सरकारी स्कूल में छात्र को डांटना शिक्षक को भारी पड़ गया. डांट खाने से नाराज कुछ युवकों ने ग्रामीणों के सहयोग से शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. शिक्षक ने दो दिन पहले गलत हरकत करने पर 10वीं के छात्र को फटकार लगायी थी. इसके बाद वह स्कूल से चला गया.

शिव शंकर
भभुआ डीएसपी शिव शंकर (ETV Bharat)

किसने शिक्षक को पीटा ? : बताया जाता है कि घटना के दो दिन बाद कुछ लोग शाम पांच बजे स्कूल पहुंचे. इस दौरान इन लोगों और अभिभावकों ने मिलकर शिक्षक की पिटाई कर दी. छात्रों ने कुर्सी उठाकर शिक्षक को मारा, इतना ही नहीं लात और थप्पड़ से भी पिटाई की. मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने उनकी भी पिटाई कर दी.

वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई: इस बीच घायल शिक्षक किसी तरह इन लोगो के चंगुल से निकले और भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां इनका इलाज किया गया. वहीं इस मामले में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.

"पांच नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी."- शिव शंकर कुमार, डीएसपी भभुआ

ये भी पढ़ें

Student Dies In Sitamarhi: 'शिक्षक ने पिटाई कर धूप में तीन घंटे तक मुर्गा बनाये रखा, तबियत बिगड़ने से मौत'- परिजनों के आरोप

कैमूर: बिहार में बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं और जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही शिक्षकों को भी बच्चों को अच्छी तालीम देने का निर्देश दिया गया है. इन सबके बावजूद कैमूर में शिक्षक डर के साये में काम करने को विवश हैं. मामला कैमूर से सामने आया है, जहां पढ़ने के लिए डांटने पर शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी.

छात्र को डांटना पड़ा शिक्षक को महंगा: भगवानपुर प्रखंड के सरकारी स्कूल में छात्र को डांटना शिक्षक को भारी पड़ गया. डांट खाने से नाराज कुछ युवकों ने ग्रामीणों के सहयोग से शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. शिक्षक ने दो दिन पहले गलत हरकत करने पर 10वीं के छात्र को फटकार लगायी थी. इसके बाद वह स्कूल से चला गया.

शिव शंकर
भभुआ डीएसपी शिव शंकर (ETV Bharat)

किसने शिक्षक को पीटा ? : बताया जाता है कि घटना के दो दिन बाद कुछ लोग शाम पांच बजे स्कूल पहुंचे. इस दौरान इन लोगों और अभिभावकों ने मिलकर शिक्षक की पिटाई कर दी. छात्रों ने कुर्सी उठाकर शिक्षक को मारा, इतना ही नहीं लात और थप्पड़ से भी पिटाई की. मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने उनकी भी पिटाई कर दी.

वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई: इस बीच घायल शिक्षक किसी तरह इन लोगो के चंगुल से निकले और भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. यहां इनका इलाज किया गया. वहीं इस मामले में भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि भगवानपुर प्रखंड के सरकारी स्कूल में शिक्षकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.

"पांच नामजद और आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जाएगी."- शिव शंकर कुमार, डीएसपी भभुआ

ये भी पढ़ें

Student Dies In Sitamarhi: 'शिक्षक ने पिटाई कर धूप में तीन घंटे तक मुर्गा बनाये रखा, तबियत बिगड़ने से मौत'- परिजनों के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.