ETV Bharat / state

कस्‍तूरबा बालिका विद्यालय की एक छात्रा की संदिग्ध मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद नाक से बहने लगा खून - SARAN STUDENT DIES

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. इससे स्कूल में हड़कंप मच गया. पुलिस जांच में जुट गई है.

सारण में छात्रा की मौत
सारण में छात्रा की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

छपरा: सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ाई कर रही 14 वर्षीया छात्रा की मंगलवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. मृत छात्रा अमनौर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, मृतका की खबर पाकर विद्यालय के शिक्षक भी सीएचसी पर पहुंचे और वहां भारी भीड़ जमा हो गई.

सारण में बालिका विद्यालय की छात्रा की मौत: विद्यालय की वार्डन रेखा कुमारी ने बताया कि मंगलवार को अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई, उसे उल्टी होने लगी और नाक से खून बहने लगा. इसके बाद उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों में मच कोहराम : छात्रा की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन सीएचसी पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस बीच, कुछ लोगों ने आशंका जताई कि छात्रा की मौत ठंड लगने से हो सकती है, लेकिन मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा.

पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : पानापुर थाना के थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

"पुलिस ने घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत का पता चल सकेगा."- विश्व मोहन राम, थानाध्यक्ष, पानापुर

मौत के कारणों की जांच जारी : अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या फिर कुछ अन्य कारण हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो सकेगी, जिसके बाद ही इस मामले में कोई अंतिम निष्कर्ष निकाला जा सकेगा.

ये भी पढ़ें

सिवान में कोचिंग जा रही तीन छात्राओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, एक की मौत

नालंदा में दो छात्र-छात्राओं की मौतः शौच के लिए गयी छात्रा तालाब में डूबी, परीक्षा देकर लौटा छात्र नदी में स्नान करने गया था - Death by drowning

छठ पूजा पर मां के साथ नानी घर गई थी छात्रा, वापस लौटने के दौरान हाइवा ने कुचला - Road Accident In Sheikhpura

छपरा: सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के बकवा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ाई कर रही 14 वर्षीया छात्रा की मंगलवार को संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. मृत छात्रा अमनौर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं, मृतका की खबर पाकर विद्यालय के शिक्षक भी सीएचसी पर पहुंचे और वहां भारी भीड़ जमा हो गई.

सारण में बालिका विद्यालय की छात्रा की मौत: विद्यालय की वार्डन रेखा कुमारी ने बताया कि मंगलवार को अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई, उसे उल्टी होने लगी और नाक से खून बहने लगा. इसके बाद उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए सीएचसी पानापुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों में मच कोहराम : छात्रा की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजन सीएचसी पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस बीच, कुछ लोगों ने आशंका जताई कि छात्रा की मौत ठंड लगने से हो सकती है, लेकिन मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा.

पुलिस कार्रवाई और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार : पानापुर थाना के थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर वे तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

"पुलिस ने घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही छात्रा की मौत का पता चल सकेगा."- विश्व मोहन राम, थानाध्यक्ष, पानापुर

मौत के कारणों की जांच जारी : अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि छात्रा की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है या फिर कुछ अन्य कारण हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति पूरी तरह से साफ हो सकेगी, जिसके बाद ही इस मामले में कोई अंतिम निष्कर्ष निकाला जा सकेगा.

ये भी पढ़ें

सिवान में कोचिंग जा रही तीन छात्राओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, एक की मौत

नालंदा में दो छात्र-छात्राओं की मौतः शौच के लिए गयी छात्रा तालाब में डूबी, परीक्षा देकर लौटा छात्र नदी में स्नान करने गया था - Death by drowning

छठ पूजा पर मां के साथ नानी घर गई थी छात्रा, वापस लौटने के दौरान हाइवा ने कुचला - Road Accident In Sheikhpura

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.