मसौढ़ी: राजधानी पटना के मसौढ़ी स्थित बैरागी बाग हाई स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने से वंचित रहने वाले है. प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण 100 बच्चे इस बार परीक्षा नहीं दे पाएंगे. जिसको लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश है.
15 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा: मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 15 फरवरी से बिहार मैट्रिक की परीक्षा होने जा रही है. छात्र-छात्राएं पूरे जोश के साथ अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका मैट्रिक का फॉर्म ही नहीं भरा गया है, तो वह आक्रोशित हो गए. गुस्साए छात्र-छात्राओं ने जमकर बवाल मचाया है और घंटे भर विरोध प्रदर्शन किया है.
छात्रों द्वारा किया गया हंगामा: दरअसल, हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार की लापरवाही के कारण 100 बच्चों का फॉर्म नहीं भरा गया है. जिसके कारण इस बार यह बच्चे मैट्रिक की परीक्षा से वंचित रह गए हैं. ऐसे में स्कूल परिसर में छात्रों द्वारा हंगामा किया जा रहा है.
"मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए हम लोगों से हेड मास्टर ने पैसा लिया था. लेकिन फॉर्म नहीं भरा गया है. इस बार हम लोग परीक्षा नहीं दे पाएंगे. हमारी मांग है कि प्रिंसिपल पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और हमें परीक्षा देने के लिए मंजूरी दी जाए." - प्रीति कुमारी, छात्रा, बैरागीबाग हाई स्कूल, मसौढ़ी
"हमारे स्कूल के 100 बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया है. स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी बच्चों से मैट्रिक के फॉर्म के लिए पैसा ले लिया है लेकिन फॉर्म नहीं भरा हैं. ऐसे में हम लोग का फॉर्म नहीं भरा पाया है." - स्वीटी कुमारी, छात्रा, बैरागीबाग उच्च विद्यालय, मसौढ़ी
प्रिंसिपल का जमकर विरोध: वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई है और छात्र-छात्राओं को समझने मे लगी हुई है. लेकिन बच्चें मान ही नहीं रहे हैं. वह लगातार प्रिंसिपल का जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा स्कूल के कई शिक्षकों ने भी प्रधानाध्यापक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
सभी बच्चों से ले लिया था पैसा: बताया जा रहा कि बैरागीबाग हाई स्कूल के 100 बच्चे इस बार मैट्रिक का इम्तिहान नहीं दे पाएंगे. प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है. जबकि सभी बच्चों से पैसा ले लिया गया था. स्कूल की छात्र-छात्रा के साथ शिक्षक भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. शिक्षक लगातार गुहार लगा रहे हैं कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर इस मसले पर कार्रवाई करें.
"प्रिंसिपल की लापरवाही के कारण 100 बच्चों का इस बार फॉर्म नहीं भरा पाया है. नतीजन सभी बच्चे इस बार परीक्षा नहीं दे पाएंगे. ऐसे में अप्रैल महीने में फिर से बिहार बोर्ड से गुजारिश की गई है कि वैकल्पिक तौर पर फॉर्म भरा जा सकें. ताकि किसी बच्चे का साल ना बर्बाद हो." - दीनदयाल प्रसाद, शिक्षक, बैरागीबाग हाई स्कूल, मसौढ़ी
इसे भी पढ़े- Students Blocked Road In Vaishali: 75% अटेंडेंस नहीं होने पर 47 छात्र नहीं दे पाएंगे एग्जाम, विरोध में काटा बवाल