इंदौर: पीथमपुर में कचरा नहीं जलाए जाने संबंधी मुख्यमंत्री के दावे के बावजूद स्थानीय लोगों को शासन-प्रशासन की बात पर यकीन नहीं है. यही वजह है कि नाराज लोग अब रामकी संयंत्र को निशाना बना रहे हैं. इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद रामकी संयंत्र के गेट पर शनिवार को फिर पथराव किया गया. स्थानीय लोगों द्वारा किए गए पथराव में संयंत्र के बाहर खड़ी गाड़ियों को नुकसान होने की खबर है.
- यूनियन कार्बाइड का मिटेगा निशान, 40 साल बाद जहर बुझी धरती पर खिलेगा जादुई संसार
- यूनियन कार्बाइड के 'जहर' का पीथमपुर में साइड इफैक्ट, दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर
वहीं पथराव के चलते पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों को खदेड़ना पड़ा. इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद नायब तहसीलदार अनिता बरेठा ने दावा करते हुए कहा, "कचरे को अनलोड नहीं किया गया है ना ही जलाए जाने की तैयारी है. इसलिए लोगों को प्रशासन की बात पर यकीन करना चाहिए. लोगों को इस बात की नाराजगी है कि कचरा ट्रक से अनलोड करके यहां जलाए जाने की तैयारी थी. लेकिन कचरा अभी भी कंटेनर में ही लोड है."
पीथमपुर में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है।संभागायुक्त श्री दीपक सिंह पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग DIG श्री निमिस अग्रवाल सहित धार कलेक्टर एस पी भी वहाँ पर मौजूद हैं।
— Indore Commissioner (@comindore) January 4, 2025
Read more: https://t.co/vRKybTJWkA#JansamparkMP #indore #unioncarbide @JansamparkMP @BhopalGas pic.twitter.com/U1NjPtrS5G
पुलिस बलों ने रामकी संयंत्र के अन्य प्रमुख इलाकों में डाल रखा है डेरा
जानकारी के मुताबिक लोगों को अब भी शासन की बात पर यकीन नहीं है कि कचरा नहीं जलेगा. इसी वजह से शहर में इस तरह की अफवाह के बाद स्थानीय लोग उग्र होकर पथराव कर रहे हैं. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस बलों ने रामकी संयंत्र के अलावा शहर के तमाम प्रमुख इलाकों में डेरा डाल रखा है. इधर राज्य सरकार ने फिलहाल पीथमपुर में कचरा जलाने के फैसले को टाल दिया है. मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि पीथमपुर की जन भावनाओं के अनुरूप ही इस मामले में फैसला किया जाएगा और इस स्थिति से कोर्ट को अवगत कराया जाएगा.
SDM बोले-कुछ लोग अफवाह फैला रहे
मामले में एसडीएम पीथमपुर प्रमोद सिंह गुर्जर का कहना है कि, शहर में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि कंटेनर खोल दिए गए हैं, जबकि सभी कंटेनर सुरक्षित रखे हुए हैं. सभी लोगों से अपील है कि शांति बनाए रखें. सभी हालात प्रशासन के कंट्रोल में हैं. कोई अप्रिय घटना हुई है, न किसी को कोई जनहानि नहीं हुई है. जो अफवाह फैला रहे हैं उस पर चर्चा की जाएगी.''