ETV Bharat / state

Rajasthan: चौधरी कुम्भाराम आर्य का प्रतिमा अनावरण समारोह: डोटासरा ने सीएम, किरोड़ी पर कसा तंज, विधायक ने कहा-हमें नहीं बुलाया - CHURU BJP MLA TARGETS CONGRESS

चौधरी कुम्भाराम आर्य के प्रतिमा अनावरण समारोह में डोटासरा ने सीएम और किरोड़ी पर तंज कसा. वहीं स्थानीय विधायक ने नहीं बुलाने की बात कही.

Chaudhary Kumbha Ram Arya Statue unveiling
कुम्भाराम आर्य का प्रतिमा अनावरण समारोह (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 26, 2024, 6:50 PM IST

चूरू: किसान को उसकी जमीन का मालिक आना हक दिलाने वाले और चूरू के प्रथम विधायक चौधरी कुंभाराम आर्य की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. जात-पात और छुआछूत के खिलाफ जीवन भर लड़ने वाले चौधरी कुम्भाराम आर्य की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर हुआ पूरा कार्यक्रम ही राजनीति की भेंट चढ़ गया.

डोटासरा ने सीएम और किरोड़ी पर कसा तंज (ETV Bharat Churu)

श्रद्धांजलि सभा के बहाने कांग्रेसी नेताओं ने मंच से भाजपा पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला, तो वहीं कार्यक्रम के बाद भाजपा विधायक हरलाल सहारण ने प्रेस वार्ता कर कुंभाराम आर्य फाउंडेशन के पदाधिकारीयों पर कार्यक्रम का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाते हुए भाजपा, एससी-एसटी को कार्यक्रम से दूर रखने का आरोप लगाया.

पढ़ें: किसानों को एक बैनर तले लाएगा कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन

दरअसल चौधरी कुंभाराम आर्य फाउंडेशन की ओर से यहां पर चौधरी कुम्भाराम आर्य की प्रतिमा स्थापित की गई और शनिवार को उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया. कार्यक्रम को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सांसद राहुल कस्वां, पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया व जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ ने सम्बोधित किया. डोटासरा ने चौधरी कुंभाराम आर्य के बहाने प्रदेश की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने प्रदेश के सीएम के चयन से लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद त्यागने पर चुटकी ली. डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को आंख दिखा कर अपने भाई को टिकट दिलवाई है और अब मंच पर गले मिलते हैं. डोटासरा ने कहा कि कार्यक्रम से भाजपा विधायक का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें: चूरू: कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन ने 150 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

वहीं कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर दुखी हुए भाजपा विधायक हरलाल सहारण ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि उन्हें कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया. उन्होंने कहा फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष मेरे पास आए थे. मैंने और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका सहयोग भी किया था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम की पूरी कमान कांग्रेस के नेताओं के हाथ मे सौंप दी. श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के बाद विधायक हरलाल सहारण भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिमा स्थल पहुंचे और चौधरी कुंभाराम आर्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

चूरू: किसान को उसकी जमीन का मालिक आना हक दिलाने वाले और चूरू के प्रथम विधायक चौधरी कुंभाराम आर्य की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया. जात-पात और छुआछूत के खिलाफ जीवन भर लड़ने वाले चौधरी कुम्भाराम आर्य की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर हुआ पूरा कार्यक्रम ही राजनीति की भेंट चढ़ गया.

डोटासरा ने सीएम और किरोड़ी पर कसा तंज (ETV Bharat Churu)

श्रद्धांजलि सभा के बहाने कांग्रेसी नेताओं ने मंच से भाजपा पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला, तो वहीं कार्यक्रम के बाद भाजपा विधायक हरलाल सहारण ने प्रेस वार्ता कर कुंभाराम आर्य फाउंडेशन के पदाधिकारीयों पर कार्यक्रम का कांग्रेसीकरण करने का आरोप लगाते हुए भाजपा, एससी-एसटी को कार्यक्रम से दूर रखने का आरोप लगाया.

पढ़ें: किसानों को एक बैनर तले लाएगा कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन

दरअसल चौधरी कुंभाराम आर्य फाउंडेशन की ओर से यहां पर चौधरी कुम्भाराम आर्य की प्रतिमा स्थापित की गई और शनिवार को उनकी पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया. कार्यक्रम को पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सांसद राहुल कस्वां, पूर्व विधायक कृष्णा पूनिया, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया व जिलाध्यक्ष इंद्राज खीचड़ ने सम्बोधित किया. डोटासरा ने चौधरी कुंभाराम आर्य के बहाने प्रदेश की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने प्रदेश के सीएम के चयन से लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा के मंत्री पद त्यागने पर चुटकी ली. डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को आंख दिखा कर अपने भाई को टिकट दिलवाई है और अब मंच पर गले मिलते हैं. डोटासरा ने कहा कि कार्यक्रम से भाजपा विधायक का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है.

पढ़ें: चूरू: कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन ने 150 कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

वहीं कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर दुखी हुए भाजपा विधायक हरलाल सहारण ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि उन्हें कार्यक्रम में बुलाया ही नहीं गया. उन्होंने कहा फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष मेरे पास आए थे. मैंने और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका सहयोग भी किया था, लेकिन उन्होंने कार्यक्रम की पूरी कमान कांग्रेस के नेताओं के हाथ मे सौंप दी. श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के बाद विधायक हरलाल सहारण भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिमा स्थल पहुंचे और चौधरी कुंभाराम आर्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.