ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री बोले- 'इंडिया' गठबंधन से कोई टक्कर नहीं, नरेंद्र मोदी ही बनेंगे देश के प्रधानमंत्री - Election Results 2024 - ELECTION RESULTS 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के सात चरणों का मतदान (Lok Sabha Election Results 2024) पूरा होने के बाद मंगलवार (4 जून) को हो रही मतगणना में अब नतीजे आने लगे हैं. नतीजों में इंडिया गठबंधन ने बड़ा उलटफेर किया है.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने की पूजा अर्चना
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने की पूजा अर्चना (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 6:50 PM IST

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का बयान (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

मथुरा : लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों से जहां राजनीतिक दलों के नेताओं की धड़कनें तेज हो रही हैं तो वहीं, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि हमारी 'इंडिया' गठबंधन से कोई टक्कर नहीं है. पूरा देश और पूरा विश्व इस बात को जानता है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि मथुरा से एक बार फिर से हेमा मालिनी अपनी जीत दर्ज करने जा रही हैं. उनके सामने टक्कर में कोई भी नहीं है, उन्होंने कहा कि यह शुरुआती रुझान है, नतीजा भाजपा के पाले में ही आएगा.





कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि निश्चित रूप से भारी बहुमत से स्पष्ट रूप से हमारी सरकार बनेगी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी इसमें कोई संदेह नहीं है. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन से टक्कर की बात पर उन्होंने कहा कि उनसे कोई फाइट नहीं है. इंडिया गठबंधन कभी 200 पर आता है कभी 201 पर हो जाता है. भारतीय जनता पार्टी 300 और 285 से अभी तक नीचे नहीं आई है और अभी तो वोटों की आधी गिनती भी नहीं हुई है. अभी तो पूरा बाकी है, सब लोग जानते हैं अच्छी तरह से यह तो शुरू के रुझान हैं. पहले भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 28 पर आगे चल रही थी, इंडिया गठबंधन 42 पर आगे चल रहा था. अब वह लौटकर फिर 28 पर आ गए हैं और हम 42 से आगे पहुंच गए हैं. मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भारी बहुमत से जीतेंगी इसमें कोई संदेह नहीं है.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का बयान (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

मथुरा : लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों से जहां राजनीतिक दलों के नेताओं की धड़कनें तेज हो रही हैं तो वहीं, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि हमारी 'इंडिया' गठबंधन से कोई टक्कर नहीं है. पूरा देश और पूरा विश्व इस बात को जानता है कि एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि मथुरा से एक बार फिर से हेमा मालिनी अपनी जीत दर्ज करने जा रही हैं. उनके सामने टक्कर में कोई भी नहीं है, उन्होंने कहा कि यह शुरुआती रुझान है, नतीजा भाजपा के पाले में ही आएगा.





कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि निश्चित रूप से भारी बहुमत से स्पष्ट रूप से हमारी सरकार बनेगी. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी इसमें कोई संदेह नहीं है. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन से टक्कर की बात पर उन्होंने कहा कि उनसे कोई फाइट नहीं है. इंडिया गठबंधन कभी 200 पर आता है कभी 201 पर हो जाता है. भारतीय जनता पार्टी 300 और 285 से अभी तक नीचे नहीं आई है और अभी तो वोटों की आधी गिनती भी नहीं हुई है. अभी तो पूरा बाकी है, सब लोग जानते हैं अच्छी तरह से यह तो शुरू के रुझान हैं. पहले भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में 28 पर आगे चल रही थी, इंडिया गठबंधन 42 पर आगे चल रहा था. अब वह लौटकर फिर 28 पर आ गए हैं और हम 42 से आगे पहुंच गए हैं. मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भारी बहुमत से जीतेंगी इसमें कोई संदेह नहीं है.


यह भी पढ़ें : यूपी लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; मोदी और राहुल गांधी जीते, 3 केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, टेनी और महेंद्रनाथ हारे - UP Election Results 2024

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद Results Updates LIVE; कांगेस के उज्जवल रमण 26 हजार वोटों से आगे, भाजपा के नीरज त्रिपाठी पीछे - UP Lok Sabha Election 2024 Results

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.