बूंदी: जिले को लेकर बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टोलरेंस के तहत काम कर रही है. सरकार विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए संकल्पित है. उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं को जिले में त्वरित गति से लागू करने के निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री नागर ने कहा कि सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर संवेदनशील है. उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए. साथ ही सभी अधिकारी पूर्ण संवेदनशीलता, सक्रियता के साथ परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 को धरातल पर उतारने का कार्य शीघ्रता से करें.
पढ़ें: बजट घोषणाओं को धरातल पर उतराने की कवायद, जिला प्रभारी सचिव, कलेक्टर और विधायक ने की समीक्षा
मंत्री नागर ने बूंदी जिले की बजट घोषणा, स्वीकृत राशि, भूमि आवंटन के लिए की गई कार्रवाई, अनुमानित तकमीना, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति, निविदा एवं कार्यादेश जारी होने की स्थिति के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सकारात्मक दृष्टि के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिन बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन की आवश्यकता है. उनके लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी भूमि आवंटित कराकर घोषणा को मूर्त रूप देने का कार्य करें.
टेबलेट वितरित करने के निर्देश: मंत्री नागर ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 15 अगस्त पर बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम प्राप्त करने वाले 1287 मेधावी छात्र-छात्राओं को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से टेबलेट वितरित करवाएं.