ETV Bharat / state

राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-पिछली सरकार सड़कों ही नहीं, कई जगह गड्ढे छोड़ गई - Manju Baghmar targets Congerss

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 7:27 PM IST

Updated : Jun 26, 2024, 8:22 PM IST

सार्वजनिक निर्माण विभाग की राज्य मंत्री डॉक्टर मंजू बाघमार ने बुधवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने न केवल सड़कों पर गड्ढे छोड़ दिए, बल्कि कई जगहों पर गड्ढे छोड़े हैं.

Manju Baghmar targets Congerss
राज्य मंत्री डॉक्टर मंजू बाघमार (ETV Bharat Kuchman City)
मंजू बाघमार ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप (ETV Bharat Kuchman City)

कुचामनसिटी. पिछली कांग्रेस सरकार सिर्फ सड़कों में ही नहीं बल्कि कई जगहों पर गड्ढे छोड़कर गई है. लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है. जल्द ही बजट आवंटन के बाद प्रदेश में सड़कों के क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधार देखने को मिलेगा. यह कहना है प्रदेश सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग की राज्य मंत्री डॉक्टर मंजू बाघमार का.

बाघमार ने कुचामन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले पार्टी ने प्रदेश की जनता से विकास को लेकर वादे दिए थे. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार जनता के रुके हुए कार्यों को पूरा करने में जुट गई है. अब रूके हुए कामों को गति देकर पूरा किया जाएगा. डबल इंजन की यह सरकार अब प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.

पढ़ें: कांग्रेस सरकार का कार्यकाल हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरा था- मंजू बाघमार

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था. ऐसे में जनता ने उसे सबक सिखा दिया. आपने पांच साल जो भ्रष्टाचार की मार झेली, उसे सब भजनलाल सरकार खत्म करेगी और रिश्वत का काला बाजार खत्म होने से आमजन को राहत भी मिलेगी.

मंजू बाघमार ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर लगाए आरोप (ETV Bharat Kuchman City)

कुचामनसिटी. पिछली कांग्रेस सरकार सिर्फ सड़कों में ही नहीं बल्कि कई जगहों पर गड्ढे छोड़कर गई है. लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देना शुरू कर दिया है. जल्द ही बजट आवंटन के बाद प्रदेश में सड़कों के क्षेत्र में अप्रत्याशित सुधार देखने को मिलेगा. यह कहना है प्रदेश सरकार में सार्वजनिक निर्माण विभाग की राज्य मंत्री डॉक्टर मंजू बाघमार का.

बाघमार ने कुचामन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले पार्टी ने प्रदेश की जनता से विकास को लेकर वादे दिए थे. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार जनता के रुके हुए कार्यों को पूरा करने में जुट गई है. अब रूके हुए कामों को गति देकर पूरा किया जाएगा. डबल इंजन की यह सरकार अब प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगी.

पढ़ें: कांग्रेस सरकार का कार्यकाल हर वर्ग के लिए परेशानियों से भरा था- मंजू बाघमार

उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था. ऐसे में जनता ने उसे सबक सिखा दिया. आपने पांच साल जो भ्रष्टाचार की मार झेली, उसे सब भजनलाल सरकार खत्म करेगी और रिश्वत का काला बाजार खत्म होने से आमजन को राहत भी मिलेगी.

Last Updated : Jun 26, 2024, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.