ETV Bharat / state

वेस्ट दिल्ली में तेज रफ्तार वाहन का कहर, सड़क पर खड़े पुलिसवाले को रौंदा, CCTV में घटना कैद - POLICEMAN INJURED IN ACCIDENT - POLICEMAN INJURED IN ACCIDENT

POLICEMAN INJURED IN ACCIDENT: सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई तस्वीरें बुधवार तड़के 2 बजे की है, जब रिंग रोड पर एक ढाबे में झगड़े की कॉल मिली, जिसके बाद नारायणा थाने से कुछ पुलिस वाले मौके पर पहुंचे, तभी हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र को तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी.

सीसीटीवी में कैद एक्सीडेंट
सीसीटीवी में कैद एक्सीडेंट (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 13, 2024, 1:34 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके में सड़क हादसे का एक खौफनाक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला और इस रफ्तार की चपेट में खुद दिल्ली पुलिस के जवान आ गए. सीसीटीवी फुटेज आप देख सकते हैं कि किस तरह से दिल्ली पुलिस का एक जवान सड़क किनारे खड़ा है. तभी तेज रफ्तार से रिंग रोड पर आ रहे एक टेंपो ने पुलिस वाले को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगते ही पुलिसवाला गिरकर बेहोश हो गया वहां मौजूद कुछ पुलिस वाले और स्थानीय लोग पुलिस वाले को उठाते हैं.

वहीं टेंपो चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए, स्थानीय लोगों ने उसे दौड़कर उसे पकड़ लाते हैं और उसकी पिटाई भी करते हैं. इस हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई.

मिली जानकारी के अनुसार यह सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई एक्सीडेंट की घटना बुधवार तड़के 2 बजे के करीब की है, जब रिंग रोड पर एक ढाबे पर झगड़ा की कॉल के बाद नारायणा थाने से कुछ पुलिस वाले मौके पर पहुंचे थे, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र भी थे और जिस वक्त वह वहां झगड़े की घटना के बारे में पूछताछ कर रहे थे. तभी रिंग रोड पर धौला कुआं की तरफ से राजा गार्डन की तरफ जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार टेंपो उन्हें टक्कर मार दी. फिलहाल टेंपो को जप्त कर लिया गया है और मामला दर्ज किया गया.

दरअसल रिंग रोड पर काफी तेज गति से गाड़ियां चलती है और यहां पर कोई रेड लाइट भी नहीं है. इस वजह से अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें-नोएडा में बड़ा हादसा टला, पेट्रोलपंप से कुछ दूरी पर लगी भीषण आग, दुकान में रखे सिलेंडरों में हुए धमाके

ये भी पढ़ें-नोएडा में लोगों को रौंदते हुए कंपनी की बस दीवार तोड़कर सोसाइटी में घुसी, एक की मौत - NOIDA ROAD ACCIDENT

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके में सड़क हादसे का एक खौफनाक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला और इस रफ्तार की चपेट में खुद दिल्ली पुलिस के जवान आ गए. सीसीटीवी फुटेज आप देख सकते हैं कि किस तरह से दिल्ली पुलिस का एक जवान सड़क किनारे खड़ा है. तभी तेज रफ्तार से रिंग रोड पर आ रहे एक टेंपो ने पुलिस वाले को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगते ही पुलिसवाला गिरकर बेहोश हो गया वहां मौजूद कुछ पुलिस वाले और स्थानीय लोग पुलिस वाले को उठाते हैं.

वहीं टेंपो चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाए, स्थानीय लोगों ने उसे दौड़कर उसे पकड़ लाते हैं और उसकी पिटाई भी करते हैं. इस हादसे में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. गनीमत रही कि उसकी जान बच गई.

मिली जानकारी के अनुसार यह सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई एक्सीडेंट की घटना बुधवार तड़के 2 बजे के करीब की है, जब रिंग रोड पर एक ढाबे पर झगड़ा की कॉल के बाद नारायणा थाने से कुछ पुलिस वाले मौके पर पहुंचे थे, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र भी थे और जिस वक्त वह वहां झगड़े की घटना के बारे में पूछताछ कर रहे थे. तभी रिंग रोड पर धौला कुआं की तरफ से राजा गार्डन की तरफ जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार टेंपो उन्हें टक्कर मार दी. फिलहाल टेंपो को जप्त कर लिया गया है और मामला दर्ज किया गया.

दरअसल रिंग रोड पर काफी तेज गति से गाड़ियां चलती है और यहां पर कोई रेड लाइट भी नहीं है. इस वजह से अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें-नोएडा में बड़ा हादसा टला, पेट्रोलपंप से कुछ दूरी पर लगी भीषण आग, दुकान में रखे सिलेंडरों में हुए धमाके

ये भी पढ़ें-नोएडा में लोगों को रौंदते हुए कंपनी की बस दीवार तोड़कर सोसाइटी में घुसी, एक की मौत - NOIDA ROAD ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.