ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी ! बीकानेर से वलसाड के बीच दिवाली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के यात्रियों को होगा फायदा - DIWALI SPECIAL TRAIN - DIWALI SPECIAL TRAIN

रेलवे बीकानेर से वलसाड के बीच दीपावली पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. ट्रेन चलने से लोगों को राहत मिलेगी. ट्रेन 6 फेरे करेगी.

दिवाली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
दिवाली पर चलेगी स्पेशल ट्रेन (फाइल फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 6, 2024, 12:18 PM IST

कोटा. त्योहार के सीजन में भारी वेटिंग का सामना कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने बीकानेर से वलसाड के बीच जयपुर व कोटा होकर विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यहां तक की इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग भी शुरू हो गई है. यह ट्रेन यह 10 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच में आने और जाने के 6-6 फेरे करेगी. यह ट्रेन आते और जाते समय नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी में अपने स्टॉपेज करेगी. यह ट्रेन राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के यात्रियों को फायदा पहुंचाएगी. वर्तमान में इस रूट के जरिए चलने वाली ट्रेनों में दिवाली के अवसर पर भारी भीड़ रह सकती है, क्योंकि काफी वेटिंग चल रही है.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, कोटा पहुंची पहली वंदे भारत ट्रेन, यात्री बोले- अलग तरह का अनुभव मिला - Vande Bharat

बड़ी संख्या में खाली है सीट्स : इस ट्रेन में बीकानेर से वलसाड के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. जिसमें अभी काफी सीट अभी खाली है. ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी ,सेकंड एसी, और जनरल कोच रहेंगे. हालांकि वलसाड से बीकानेर के लिए अभी आईआरसीटीसी ने बुकिंग चालू नहीं की है. संभवत आज या कल में यह बुकिंग चालू हो जाएगी. ट्रेन नंबर 04713 ट्रेन बीकानेर से 10 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच हर गुरुवार सुबह 8:55 पर रवाना होगी. इसके बाद दोपहर 3:25 पर जयपुर और शाम 7:35 पर कोटा पहुंचेगी. वहीं शुक्रवार सुबह 9:20 पर वलसाड पहुंच जाएगी. इसी तरह से 11 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ट्रेन नंबर 04714 हर शुक्रवार दोपहर 1:05 पर रवाना होगी. इसके बाद शनिवार दोपहर 1:30 बजे वह बीकानेर पहुंच जाएगी.

कोटा. त्योहार के सीजन में भारी वेटिंग का सामना कर रहे यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने बीकानेर से वलसाड के बीच जयपुर व कोटा होकर विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यहां तक की इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग भी शुरू हो गई है. यह ट्रेन यह 10 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच में आने और जाने के 6-6 फेरे करेगी. यह ट्रेन आते और जाते समय नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावा सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी में अपने स्टॉपेज करेगी. यह ट्रेन राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के यात्रियों को फायदा पहुंचाएगी. वर्तमान में इस रूट के जरिए चलने वाली ट्रेनों में दिवाली के अवसर पर भारी भीड़ रह सकती है, क्योंकि काफी वेटिंग चल रही है.

इसे भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, कोटा पहुंची पहली वंदे भारत ट्रेन, यात्री बोले- अलग तरह का अनुभव मिला - Vande Bharat

बड़ी संख्या में खाली है सीट्स : इस ट्रेन में बीकानेर से वलसाड के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. जिसमें अभी काफी सीट अभी खाली है. ट्रेन में स्लीपर, थर्ड एसी ,सेकंड एसी, और जनरल कोच रहेंगे. हालांकि वलसाड से बीकानेर के लिए अभी आईआरसीटीसी ने बुकिंग चालू नहीं की है. संभवत आज या कल में यह बुकिंग चालू हो जाएगी. ट्रेन नंबर 04713 ट्रेन बीकानेर से 10 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच हर गुरुवार सुबह 8:55 पर रवाना होगी. इसके बाद दोपहर 3:25 पर जयपुर और शाम 7:35 पर कोटा पहुंचेगी. वहीं शुक्रवार सुबह 9:20 पर वलसाड पहुंच जाएगी. इसी तरह से 11 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ट्रेन नंबर 04714 हर शुक्रवार दोपहर 1:05 पर रवाना होगी. इसके बाद शनिवार दोपहर 1:30 बजे वह बीकानेर पहुंच जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.