ETV Bharat / state

छठ के बाद परदेस जाना है, इन स्पेशल ट्रेनों में अभी चेक कर लें टिकट, नहीं होगी दिक्कत - SPECIAL TRAIN FOR CHHATH FROM BIHAR

छठ महापर्व का समापन हो चुका है. ऐसे में लोग अब परदेस लौटने की जुगत में हैं. इसी बीच स्पेशल ट्रेनों की घोषणा हुई है.

स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 7:44 PM IST

समस्तीपुर : छठ के बाद परदेस लौटने वाले रेल यात्री की मंगलमय यात्रा को लेकर समस्तीपुर रेल डिविजन ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत लंबी दूरी को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया है. रेल डिविजन प्रशासन की तरफ से जारी इन ट्रेनों का समय सारणी जारी किया गया है.

  1. 9 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए 04067 स्पेशल ट्रेन 18:00 बजे चलेगी. जो जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद होकर दिल्ली पंहुचेगी.
  2. 10 नवंबर को दरभंगा से नई दिल्ली के बीच 02261 स्पेशल ट्रेन 23:20 चलेगी. जो समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, प्रयागराज, गोविंदपुरी होकर नई दिल्ली पहुंचेगी.
  3. 9 एवं 10 नवंबर को दौरम मधेपुरा से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 07542 चलाई जाएगी. जो बुधमा, मुरलीगंज, जानकी नगर, सरसी, पूर्णिया जंक्शन होकर चलेगी.
  4. 9 नवंबर को जयनगर से आनंद विहार 23:00 बजे, 10 नवंबर को जयनगर से दिल्ली 01:30, जयनगर से धनबाद 11:30, जयनगर से रांची 17:00 व जयनगर से सियालदह 15:25 खुलेगी.
  5. 10 नवंबर को रक्सौल से हावड़ा के बीच 16:55 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी.
  6. सहरसा से दानापुर के लिए 9 एवं 10 नवंबर को 15:45 बजे, वहीं 10 नवंबर को सहरसा से आनंद विहार के लिए 13:00 बजे स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी.
  7. 10 नवंबर को समस्तीपुर से एलटीटी के लिए स्पेशल ट्रेन 23.00 बजे प्रस्थान करेगी.
  8. 9 नवंबर को रक्सौल से अमृतसर के लिए 22:00 बजे, वही 10 नवंबर को रक्सौल से हावड़ा के लिए 16:55 बजे स्पेशल ट्रेन खोला जाएगा.

जानकारी के संपर्क करें : समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम की मानें तो, ''इन तमाम ट्रेनों में जनरल, स्लीपर व एसी की बोगियां होंगी. वंही कुछ ट्रेनों मे सिर्फ जनरल डब्बे होगें. ट्रेन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए रेल यात्री, पैसेंजर हेल्पलाइन नंबर 139 पर या फिर डिवीजन के कंट्रोल वार रुम के नंबर 9263011876 पर संपर्क कर सकते हैं.''

समस्तीपुर : छठ के बाद परदेस लौटने वाले रेल यात्री की मंगलमय यात्रा को लेकर समस्तीपुर रेल डिविजन ने कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दी है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत लंबी दूरी को लेकर कई स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया गया है. रेल डिविजन प्रशासन की तरफ से जारी इन ट्रेनों का समय सारणी जारी किया गया है.

  1. 9 नवंबर को दरभंगा से दिल्ली के लिए 04067 स्पेशल ट्रेन 18:00 बजे चलेगी. जो जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद होकर दिल्ली पंहुचेगी.
  2. 10 नवंबर को दरभंगा से नई दिल्ली के बीच 02261 स्पेशल ट्रेन 23:20 चलेगी. जो समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, प्रयागराज, गोविंदपुरी होकर नई दिल्ली पहुंचेगी.
  3. 9 एवं 10 नवंबर को दौरम मधेपुरा से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 07542 चलाई जाएगी. जो बुधमा, मुरलीगंज, जानकी नगर, सरसी, पूर्णिया जंक्शन होकर चलेगी.
  4. 9 नवंबर को जयनगर से आनंद विहार 23:00 बजे, 10 नवंबर को जयनगर से दिल्ली 01:30, जयनगर से धनबाद 11:30, जयनगर से रांची 17:00 व जयनगर से सियालदह 15:25 खुलेगी.
  5. 10 नवंबर को रक्सौल से हावड़ा के बीच 16:55 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी.
  6. सहरसा से दानापुर के लिए 9 एवं 10 नवंबर को 15:45 बजे, वहीं 10 नवंबर को सहरसा से आनंद विहार के लिए 13:00 बजे स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करेगी.
  7. 10 नवंबर को समस्तीपुर से एलटीटी के लिए स्पेशल ट्रेन 23.00 बजे प्रस्थान करेगी.
  8. 9 नवंबर को रक्सौल से अमृतसर के लिए 22:00 बजे, वही 10 नवंबर को रक्सौल से हावड़ा के लिए 16:55 बजे स्पेशल ट्रेन खोला जाएगा.

जानकारी के संपर्क करें : समस्तीपुर रेल डिवीजन के डीआरएम की मानें तो, ''इन तमाम ट्रेनों में जनरल, स्लीपर व एसी की बोगियां होंगी. वंही कुछ ट्रेनों मे सिर्फ जनरल डब्बे होगें. ट्रेन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए रेल यात्री, पैसेंजर हेल्पलाइन नंबर 139 पर या फिर डिवीजन के कंट्रोल वार रुम के नंबर 9263011876 पर संपर्क कर सकते हैं.''

ये भी पढ़ें :-

ट्रेन छूट जाए तो क्या उसी टिकट पर दूसरी ट्रेन से कर सकते हैं सफर? जानें

एक दिन में 3 करोड़ यात्रियों ने किया ट्रेन से सफर, भारतीय रेल ने बनाया नया रिकॉर्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.