ETV Bharat / state

रामलला के आगमन पर वाल्मीकीनगर में निकली विशेष रथ यात्रा, BJP सांसद ने कहा- पूरा विश्व बना रामभक्त - राम रथ यात्रा

Ram Rath Yatra In Valmikinagar: पश्चिम चंपारण के वाल्मीकीनगर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विशेष झांकी निकाली गई. इस दौरान रथ यात्रा का भी आयोजन किया गया, जिसमें राम भक्तों का हुजूम देखने को मिला. इस बीच राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे सीता राम आश्रम में पूजा अर्चना करने पहुंचे.

Ram Rath Yatra In Valmikinagar
रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वाल्मीकीनगर में निकाली गई विशेष रथ यात्रा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2024, 1:45 PM IST

वाल्मीकीनगर: अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है. बिहार में भी अलग-अलग जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में वाल्मीकीनगर में भी हर चौक चौराहों पर स्थापित छोटे बड़े सभी मंदिरों में राम आयेंगे के धुन से राममय माहौल बनाता रहा. इसी बीच राम भक्तों ने शहर में झांकी और राम रथ भी निकाला. तो वहीं, बगहा के सीता राम मंदिर में राम महोत्सव धूम धाम से मनाया गया.

सीता-राम आश्रम में पूजा: दरअसल, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण पर देशभर में माहौल राममय हो गया है. नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित बगहा के सीता राम आश्रम में भी रामोत्सव की धूम मची है. गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क NH 727 किनारे स्थित सीता राम आश्रम में विगत 26 वर्षों से अखंड राम नाम संकीर्तन प्रतिदिन किया जाता है. यहां अयोध्या में श्रीराम की घर वापसी को लेकर खास उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है.

राम भक्तों ने निकाली रथ यात्रा: ऐसे में इस मौके पर बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे के साथ सदर विधायक राम सिंह सभी राम भक्तों के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचे. वहीं, इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकीनगर में राम भक्तों ने विशाल जुलूस और रथ यात्रा निकाली. जहां रथ पर राम सीता और अन्य देवी देवताओं की झांकी पूरे गली मुहल्ले में जय श्री राम के नारे के साथ घूमती रही. यहीं नहीं ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने घर मकान की काफी सजावट की और रात में दीपोत्सव मनाया.

"आज पूरे विश्व के रामभक्त दीवाली मना रहे हैं. क्योंकि वर्षों से आज के इस गौरवशाली क्षण का इंतजार सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि विश्वभर को था. पूरा विश्व आज रामभक्त बन गया है." - सतीश चंद्र दूबे, राज्यसभा सांसद, बिहार बीजेपी

इसे भी पढ़े- पटना के डाक बंगले चौराहे पर 51 हजार दीये जलाये, पटाखों की आवाज और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा इलाका

वाल्मीकीनगर: अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश भर में उत्साह का माहौल है. बिहार में भी अलग-अलग जगहों पर विभिन्न संगठनों द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में वाल्मीकीनगर में भी हर चौक चौराहों पर स्थापित छोटे बड़े सभी मंदिरों में राम आयेंगे के धुन से राममय माहौल बनाता रहा. इसी बीच राम भक्तों ने शहर में झांकी और राम रथ भी निकाला. तो वहीं, बगहा के सीता राम मंदिर में राम महोत्सव धूम धाम से मनाया गया.

सीता-राम आश्रम में पूजा: दरअसल, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक क्षण पर देशभर में माहौल राममय हो गया है. नेपाल और यूपी सीमा पर स्थित बगहा के सीता राम आश्रम में भी रामोत्सव की धूम मची है. गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क NH 727 किनारे स्थित सीता राम आश्रम में विगत 26 वर्षों से अखंड राम नाम संकीर्तन प्रतिदिन किया जाता है. यहां अयोध्या में श्रीराम की घर वापसी को लेकर खास उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है.

राम भक्तों ने निकाली रथ यात्रा: ऐसे में इस मौके पर बिहार बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे के साथ सदर विधायक राम सिंह सभी राम भक्तों के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचे. वहीं, इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकीनगर में राम भक्तों ने विशाल जुलूस और रथ यात्रा निकाली. जहां रथ पर राम सीता और अन्य देवी देवताओं की झांकी पूरे गली मुहल्ले में जय श्री राम के नारे के साथ घूमती रही. यहीं नहीं ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने घर मकान की काफी सजावट की और रात में दीपोत्सव मनाया.

"आज पूरे विश्व के रामभक्त दीवाली मना रहे हैं. क्योंकि वर्षों से आज के इस गौरवशाली क्षण का इंतजार सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि विश्वभर को था. पूरा विश्व आज रामभक्त बन गया है." - सतीश चंद्र दूबे, राज्यसभा सांसद, बिहार बीजेपी

इसे भी पढ़े- पटना के डाक बंगले चौराहे पर 51 हजार दीये जलाये, पटाखों की आवाज और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा इलाका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.