ETV Bharat / state

गोपाल राय का भाजपा पर हमला, कहा- जेपी नड्डा को ईडी कब भेजेगी नोटिस - Gopal Rai interview with etvbharat - GOPAL RAI INTERVIEW WITH ETVBHARAT

Exclusive interview : आप पार्टी के आह्वान पर रविवार को इंडिया गठबंधन की महारैली रामलीला मैदान में होने जा रही है. जिसमें विपक्ष के लगभग सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. महारैली की तैयारी को देख रहे आप के दिल्ली दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय से ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

गोपाल राय की ईटीवी भारत से खास बातचीत
गोपाल राय की ईटीवी भारत से खास बातचीत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 31, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Mar 31, 2024, 12:45 PM IST

गोपाल राय की ईटीवी भारत से खास बातचीत

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के आह्वान पर 31 मार्च को इंडिया गठबंधन की महारैली हो रही है. महारैली में पूरा इंडिया गठबंधन तानाशाही के खिलाफ और देश के लोकतंत्र-संविधान को बचाने के लिए जनता के साथ मिलकर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. इस बीच आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

गोपाल राय ने कहा है कि तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ इस रैली को नाम दिया गया है. जिसमें कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, सपा से अखिलेश यादव, आरजेडी से तेजस्वी यादव और लेफ्ट समेत दर्जनों बड़े नेता शामिल हो रहे है.

गोपाल राय ने कहा कि ये देश का संविधान और लोकतंत्र बचाने का आखिरी मौका है. अगर आज देश की जनता ने आवाज नहीं उठाई तो कल कोई भी अपनी आवाज नहीं उठा पाएगा. उन्होंने कहा, दिल्लीवालों से भाजपा ने पहले सुप्रीम कोर्ट से मिला अधिकार छीन लिया और अब उनका मुख्यमंत्री छीन लिया है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए गिरफ्तार करवाया है. उसके खिलाफ पूरी दिल्ली के लोगों में आक्रोश है. पूरे देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, उसके खिलाफ रामलीला मैदान में पूरा इंडिया गठबंधन “तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” महारैली में पहुंचा है. इसमें गठबंधन के सभी घटक दलों के साथ अन्य विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व भी शामिल हो रहे है और दिल्ली के लोग के साथ मिलकर के इस तानाशाही के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज बुलंद कर रहे है.

ये भी पढ़ें : रामलीला मैदान में होने वाली महारैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अरविंदर सिंह लवली - Maharally At Ramlila Maidan

कैलाश गहलोत को समन भेजे जाने को लेकर गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों को समन भेजना अब रोज की बात हो गई है. लेकिन देश जानना चाहता है कि जिनके ऊपर केवल आरोप है और कोई सबूत नहीं है, उनको तो ईडी रोजाना समन भेज रही है. लेकिन जमानत पर बाहर जिस आरोपी शरद चंद्र रेड्डी के बयान के आधार पर सारी गिरफ्तारियां हो रही है और समन भेजे जा रहे हैं, जिस बीजेपी ने सरथ चंद्र रेड्‍डी से 60 करोड़ रुपए लिए, उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‍डा को ईडी समन कब भेजेगी. जहां साफ दिख रहा है कि पैसा लिया गया, वहां ईडी कोई जांच नहीं करती है और जहां दो साल से छानबीन कर रहे हैं और कोई सबूत नहीं मिला, वहां रोजाना समन भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी का आप और कांग्रेस पर निशाना, कहा- दोनों ईडी की भ्रष्टाचार गाथा के एक ही पृष्ठ पर साथ खड़े हैं - Delhi BJP Targets AAP And Congress

गोपाल राय की ईटीवी भारत से खास बातचीत

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के आह्वान पर 31 मार्च को इंडिया गठबंधन की महारैली हो रही है. महारैली में पूरा इंडिया गठबंधन तानाशाही के खिलाफ और देश के लोकतंत्र-संविधान को बचाने के लिए जनता के साथ मिलकर अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. इस बीच आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

गोपाल राय ने कहा है कि तानाशाही हटाओ लोकतंत्र बचाओ इस रैली को नाम दिया गया है. जिसमें कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, झारखंड के सीएम चंपई सोरेन, एनसीपी से शरद पवार, शिवसेना से उद्धव ठाकरे, सपा से अखिलेश यादव, आरजेडी से तेजस्वी यादव और लेफ्ट समेत दर्जनों बड़े नेता शामिल हो रहे है.

गोपाल राय ने कहा कि ये देश का संविधान और लोकतंत्र बचाने का आखिरी मौका है. अगर आज देश की जनता ने आवाज नहीं उठाई तो कल कोई भी अपनी आवाज नहीं उठा पाएगा. उन्होंने कहा, दिल्लीवालों से भाजपा ने पहले सुप्रीम कोर्ट से मिला अधिकार छीन लिया और अब उनका मुख्यमंत्री छीन लिया है. सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री ने तानाशाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए गिरफ्तार करवाया है. उसके खिलाफ पूरी दिल्ली के लोगों में आक्रोश है. पूरे देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है. एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, उसके खिलाफ रामलीला मैदान में पूरा इंडिया गठबंधन “तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” महारैली में पहुंचा है. इसमें गठबंधन के सभी घटक दलों के साथ अन्य विपक्षी पार्टियों के शीर्ष नेतृत्व भी शामिल हो रहे है और दिल्ली के लोग के साथ मिलकर के इस तानाशाही के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए आवाज बुलंद कर रहे है.

ये भी पढ़ें : रामलीला मैदान में होने वाली महारैली की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे अरविंदर सिंह लवली - Maharally At Ramlila Maidan

कैलाश गहलोत को समन भेजे जाने को लेकर गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के लोगों को समन भेजना अब रोज की बात हो गई है. लेकिन देश जानना चाहता है कि जिनके ऊपर केवल आरोप है और कोई सबूत नहीं है, उनको तो ईडी रोजाना समन भेज रही है. लेकिन जमानत पर बाहर जिस आरोपी शरद चंद्र रेड्डी के बयान के आधार पर सारी गिरफ्तारियां हो रही है और समन भेजे जा रहे हैं, जिस बीजेपी ने सरथ चंद्र रेड्‍डी से 60 करोड़ रुपए लिए, उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‍डा को ईडी समन कब भेजेगी. जहां साफ दिख रहा है कि पैसा लिया गया, वहां ईडी कोई जांच नहीं करती है और जहां दो साल से छानबीन कर रहे हैं और कोई सबूत नहीं मिला, वहां रोजाना समन भेजे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी का आप और कांग्रेस पर निशाना, कहा- दोनों ईडी की भ्रष्टाचार गाथा के एक ही पृष्ठ पर साथ खड़े हैं - Delhi BJP Targets AAP And Congress

Last Updated : Mar 31, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.