मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक बेटे ने पैसों के लिए अपने ही पिता पर पिस्टल तान दी. बेटे के इस खौफनाक कदम से पिता के पसीने छूटने लगे थे. बेटे ने पिता को करीब छह घंटे तक घर में कैद रखा. बाद में पिता ने किसी तरह मौके का फायदा उठाकर बेटे को चकमा देते हुए बाथरूम के पीछे से कूदकर भाग निकला और थाने पहुंचकर अपनी जान बचाई.
पिता के कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी: मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर में एक नशेड़ी पुत्र ने अपने सिवानिवृत पिता के कनपट्टी पर पिस्टल सटा दी. वह हथियार के बल पर पिता से पेंशन के पैसे की मांग कर रहा था. वहीं, रुपए नहीं मिलने पर पिता को पिस्तल की बट से मारकर पिता का सिर भी फोड़ दिया. साथ ही मां के साथ भी मारपीट की.
छह घंटे तक घर में कैद रखा: इस दौरान बेटे ने अपने मां-बाप को छह घंटे तक घर में कैद रखा. बाद में किसी तरह बाथरूम के पीछे से निकलकर पिता अहियापुर थाने पहुंचे. जहां उन्होंने पूरी वारदात बताई. पुलिस ने जानकारी मिलते ही तुरंत तत्परता दिखाई और पीड़ित के घर पहुंचकर महिला को मुक्त कराया.
अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज: घटना को लेकर बुजुर्ग पिता शंकर महतो के बयान पर अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस आरोपी पुत्र की तलाश में जुट गई है. पिता शंकर महतो ने पुलिस को बताया कि वह घर में अपने साला के साथ बैठकर बात कर रहे थे.
नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा बेटा: इसी दौरान उनका पुत्र अमर महतो नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा. वह हाथ में पिस्टल लिए हुए था. जिसके बाद उसने पीड़ित शंकर महतो पर पिस्टल तान दी और पेंशन के रुपए की मांग करने लगा. साथ ही गंदी-गंदी गाली देने लगा.
पिस्टल की बट से सिर पर मारा: पिता शंकर महतो ने जब इसका विरोध किया तो उसने पिस्टल की बट से सिर पर मारा लहु लुहान कर दिया. फिर फर्श पर पटक कर लात से मारा. इस बीच साला देवनारायण बीच बचाव करने आया तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया. बाद में उसने पेंशन के कागजात और जमीन के कागजात फाड़ दिया.
"मेरा बेटा नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा और मुझसे पेंशन के रुपए देने की मांग करने लगा. मैंने जब इसका विरोध किया तो पिस्टल की बट से मारकर मेरा सिर फोड़ दिया गया. साथ ही मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई. मैं सुबह किसी तरह खुद को बचाकर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी." - शंकर महतो, पीड़ित पिता
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इसके बाद साले को भगाकर दोनों दंपती को घर में बंद कर दिया. रात भर घर में कैद रखा. सुबह पिता शंकर महतो किसी तरह घर से निकलकर अहियापुर थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों बुजुर्ग दंपत्ति का एसकेएमसीएच में इलाज कराया. साथ ही अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़े- नालंदा में पैसों के विवाद में फायरिंग, छात्र के पैर में लगी गोली