जयपुर : उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी अब गड़बड़ियों की परतें उधेड़ने में जुटी है. आरपीएससी के दो पूर्व सदस्यों की गिरफ्तारी और लंबी पूछताछ के बाद अब एसओजी के शक की सुई आरपीएससी के कर्मचारियों की तरफ मुड़ती दिख रही है. आरपीएससी के कुछ कर्मचारियों से एसओजी ने पूछताछ भी की है.
एसओजी की अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि आरपीएससी के निलंबित सदस्य बाबूलाल कटारा ने आरपीएससी मेंबर रामूराम राईका को उसके बेटे देवेश और बेटी शोभा के लिए एसआई भर्ती का पेपर दिया था. कटारा ने एसओजी की पूछताछ में बताया है कि वह रामूराम राईका को करीब दस साल से जानता है, इसलिए उसने राईका को पर्चा दिया.
इसे भी पढ़ें. बाबूलाल कटारा और राईका सहित 10 आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ी, सामने आई ये बड़ी बात
बता दें कि एसआई भर्ती परीक्षा के समय रामूराम राईका और बाबूलाल कटारा, दोनों ही आरपीएससी के सदस्य थे. बाद में शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक में गिरफ्तारी के बाद बाबूलाल कटारा को निलंबित कर दिया गया, जबकि रामूराम राईका का 2022 में कार्यकाल पूरा हो गया. एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका को गिरफ्तार कर लंबी पूछताछ की है.
आरपीएससी के अधिकारी-कर्मचारी भी राडार पर : अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि बाबूलाल कटारा ने रामूराम राईका को पेपर दिया था. हालांकि, एसओजी यह पता लगाने में जुटी है कि कटारा के पास एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर कहां से आया. इस सवाल का जवाब खंगालने के लिए एसओजी आरपीएससी के अधिकारियों और कर्मचारियों की कुंडली खंगालने में जुटी है. एसओजी के सूत्रों की ओर से बताया जा रहा है कि एसओजी आरपीएससी के आठ अधिकारी-कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है. एसओजी ने बीते दिनों आरपीएससी से जो दस्तावेज जब्त किए हैं, उनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है.