कुल्लू: हिमाचल समेत भारत के मैदानी इलाके गर्मी की मार झेल रहे हैं. यहां तापमान 50 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. भयंकर लू चलने के कारण लोग गर्मी से परेशान हैं. वहीं, हिमाचल के रोहतांग दर्रे पर मई के अंत में बर्फबारी देखने को मिली है. बर्फबारी के बीच पर्यटक खूब मस्ती करते हुए नजर आए.
कुल्लू में दोपहर बाद तेज आंधी-तूफान चलतने के बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे कुल्लू में लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. इसके अलावा पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग पास पर मई माह के अंत में बर्फबारी हुई. वाहनों के माध्यम से रोहतांग पहुंचे पर्यटक बर्फबारी देखकर खुश हो गए. बर्फबारी के बीच सैलानियों ने भी खूब मस्ती की. मौसम विभाग की खबरों के मुताबिक प्रदेश में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से अब तपती गर्मी से लोगों को राहत मिलने शुरू हो जाएगी.
पर्यटन कारोबार में आएगी तेजी: रोहतांग दर्रा में हुई बर्फबारी के चलते फिर से मनाली के पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी. हालांकि, रोहतांग दर्रा के दीदार के लिए रोजाना सैलानी मनाली पहुंच रहे हैं और एडवांस में ही रोहतांग दर्रा के परमिट भी बुक हो रहे हैं, लेकिन मई माह के अंत में हुई बर्फबारी से पर्यटन सीजन के लंबा चलने के भी आसार बन रहे हैं. वहीं, मनाली में भी इन दिनों पर्यटन सीजन चरम पर है और रोजाना 5000 के करीब छोटे-बड़े वाहन मनाली पहुंच रहे हैं.
लाहौल स्पीति का रुख कर रहे सैलानी: सैलानी रोहतांग दर्रा के साथ-साथ अटल टनल होते हुए लाहौल का भी रुख कर रहे हैं और शाम के समय माल रोड भी सैलानियों से गुलजार हो रहा है. पर्यटन कारोबारी अमित शर्मा, राजेश कुमार का कहना है कि रोहतांग दर्रा बहाल होने के बाद यहां पर सैलानियों की संख्या बढ़ी है और एडवांस में सैलानी रोहतांग जाने के लिए परमिट को भी बुक कर रहे हैं. ऐसे में ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी का काम करेगी. इसके अलावा जिला प्रशासन भी यहां सैलानियों के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है. होटल कारोबारी भी सैलानियों के लिए आकर्षक पैकेज दे रहे हैं और सैलानी लाहौल के अलावा पहाड़ों पर ट्रैकिंग का भी मजा ले रहे हैं.