आगरा: शहर के एसएन मेडिकल कॉलेज में कैंसर मरीजों के लिए 30 करोड़ रुपये की दो मशीनें लगाई गई हैं. डॉक्टर्स का दावा है कि बाजार से करीब चार गुना कम कीमत में यहां कैंसर के मरीजों की रेडियोथेरेपी हो सकेगी. बुधवार को केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कैंसर यूनिट में लगी मशीनों का उद्घाटन किया.
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि रोगियों के लिए लिनाक ब्लॉक में 30 करोड़ रुपये की दो अत्याधुनिक मशीनें आई हैं. इसमें कैंसर मरीजों की रेडियोथेरेपी करने के लिए एम्स की तरह से लीनियर एक्सीलरेटर मशीन लगाई गई है. कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि एसएनएमसी मिनी एम्स बनाता जा रहा है. यहां पर मरीजों को बेहतर उपचार मिले. इसको लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही हैं.
कैंसर कोशिकाएं ही होंगी नष्ट: एसएनएमसी के कैंसर रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताया कि लिनाक ब्लॉक में लीनियर एक्सीलरेटर मशीन से रेडियोथेरेपी करने पर कैंसर वाली कोशिकाएं ही नष्ट होंगी. इससे आस-पास की स्वस्थ कोशिकाओं और टिश्यू पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस मशीन से रेडियोथेरेपी के साइड इफेक्ट भी कम रहेंगे.
कैंसर रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि गुप्ता ने बताया कि एसएनएमसी में लगी अत्याधुनिक मशीनों से आगरा और आसपास के जिलों में मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा. यहां पर उपचार का चार्ज भी बेहद कम है. निजी सेंटरों के मुकाबले यहां पर चार गुना कम चार्ज है. लिनाक ब्लॉक की दीवारों की चौड़ाई 3.30 मीटर है. इसके चलते खतरनाक किरणें किसी अन्य स्वस्थ लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी.
रियायती दर पर मिलेगा इलाज: एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कैंसर यूनिट में बेहद आधुनिक मशीन स्थापित की गई है. इससे आगरा के आसपास के मरीज भी लाभान्वित होंगे. कैंसर यूनिट सबसे खास बात ये है कि यहां की दोनों अत्याधुनिक मशीनों से शरीर के सभी किसी भी हिस्से के अंग की रेडियोथेरेपी हो सकेगी. अभी जयपुर और दिल्ली में इलाज कराने के लिए मरीज जाते थे. उन्हें आगरा में ही रियायती दर पर उपचार मिलेगा.