ETV Bharat / state

बैंक से लौट रहे रिटायर्ड कर्मी से झपटे 2.60 लाख, थैला टांगने वाला हिस्सा हाथ में ही रह गया

छपरा में बेखौफ अपराधी लगातार कोई ना कोई घटना को अंजाम दे रहे हैं. रिटायर अस्पताल कर्मी से दो लाख झपट लिये. पढ़ें, विस्तार से.

snatching in chapra
रिटायर्ड कर्मी से झपटे 2.60 लाख. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

छपरा (सारण): बिहार के छपरा में गुरुवार 21 नवंबर को बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े सदर अस्पताल के सेवानिवृत्त कर्मी से दो लाख 60 हजार रुपए झपट लिये. बताया जाता है कि उस व्यक्ति ने थैले को काफी मजबूती से पकड़ा था. झपटने के दौरान थैला को टांगने वाला हिस्सा उनके हाथ में ही रह गया. इसके बाद भी दोनों बदमाश पैसा वाला हिस्सा छीन कर भाग निकलने में सफल रहे. दिनदहाड़े हुई इस घटना से आम लोगों में आक्रोश है.

क्या है घटनाः पीड़ित व्यक्ति की पहचान शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार छोटी मस्जिद मोहल्ला निवासी प्रभु राम के रूप में की गयी. छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए हैं. बदमाशों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वह बैंक से रुपए निकालने के बाद मालखाना चौक पर टेंपो से उतरे थे. जैसे ही शिव मंदिर से आगे बढ़े उस समय बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उनके हाथ से थैला छीन लिया.

"मालखाना चौक पर एक बुजुर्ग से छिनतई की घटना हुई है. पीड़ित व्यक्ति के द्वारा अपराधियों के बताए हुलिया के आधार पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा."- सुभाष सिंह, भगवान बाजार थाना प्रभारी

पुलिस कर रही जांचः घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह आवश्यक कार्य हेतु रुपये की निकासी करने बैंक गये थे. दो लाख 60 हजार रुपये निकासी कर थैला में रखकर घर लौट रहे थे. वहां से टेंपू पकड़ और मालखाना चौक पर उतरे. मलखाना चौक से उतरकर पैदल शिव मंदिर से कुछ कदम आगे बढ़े, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक उनके हाथ से थैला झपट लिया. जब तक वह शोर मचाते, तब तक बदमाश बाइक की गति बढ़ाकर निकल चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में कपड़ा व्यवसायी से 2 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

छपरा (सारण): बिहार के छपरा में गुरुवार 21 नवंबर को बाइक सवार दो अपराधियों ने दिनदहाड़े सदर अस्पताल के सेवानिवृत्त कर्मी से दो लाख 60 हजार रुपए झपट लिये. बताया जाता है कि उस व्यक्ति ने थैले को काफी मजबूती से पकड़ा था. झपटने के दौरान थैला को टांगने वाला हिस्सा उनके हाथ में ही रह गया. इसके बाद भी दोनों बदमाश पैसा वाला हिस्सा छीन कर भाग निकलने में सफल रहे. दिनदहाड़े हुई इस घटना से आम लोगों में आक्रोश है.

क्या है घटनाः पीड़ित व्यक्ति की पहचान शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार छोटी मस्जिद मोहल्ला निवासी प्रभु राम के रूप में की गयी. छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए हैं. बदमाशों ने इस घटना को उस समय अंजाम दिया, जब वह बैंक से रुपए निकालने के बाद मालखाना चौक पर टेंपो से उतरे थे. जैसे ही शिव मंदिर से आगे बढ़े उस समय बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और उनके हाथ से थैला छीन लिया.

"मालखाना चौक पर एक बुजुर्ग से छिनतई की घटना हुई है. पीड़ित व्यक्ति के द्वारा अपराधियों के बताए हुलिया के आधार पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा."- सुभाष सिंह, भगवान बाजार थाना प्रभारी

पुलिस कर रही जांचः घटना के संबंध में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वह आवश्यक कार्य हेतु रुपये की निकासी करने बैंक गये थे. दो लाख 60 हजार रुपये निकासी कर थैला में रखकर घर लौट रहे थे. वहां से टेंपू पकड़ और मालखाना चौक पर उतरे. मलखाना चौक से उतरकर पैदल शिव मंदिर से कुछ कदम आगे बढ़े, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक उनके हाथ से थैला झपट लिया. जब तक वह शोर मचाते, तब तक बदमाश बाइक की गति बढ़ाकर निकल चुके थे. घटना की सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची.

इसे भी पढ़ेंः छपरा में कपड़ा व्यवसायी से 2 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर अपराधियों ने मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.