ETV Bharat / state

शरीर की गर्मी से खिंचा आता ये सांप, चुपके से डंसकर निकल जाता, मच्छर जैसा निशान छोड़ता, कैसे बचें जानिए - snake bite

आज हम आपको एक ऐसे खास सांप के काटने (Snake Bite) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे इंसानों के शरीर की गर्मी बेहद पसंद है. क्या इस सांप के काटने के लक्षण और कैसे बचाव किया जाए चलिए आगे जानते हैं.

snake-bite-saap-katne-ka-nishan-poisonous-snakes-in-india-krait-snake-bite-symptoms-signs-treatment-in-hindi
करैत सांप इंसानों के लिए है बेहद खतरनाक. (photo credit: social media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 8:29 AM IST

Updated : Sep 19, 2024, 2:11 PM IST

लखनऊः अभी तक आपने बहुत से खतरनाक सांपों के काटने (Snake Bite) के बारे में पढ़ा होगा. आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है. इस सांप को इंसानों के शरीर की गर्मी बहुत पसंद है. शायद यही वजह है कि यह इस गर्मी की टोह लेता हुआ सोते हुए लोगों तक पहुंच जाता है और चुपके से डंस लेता है. सबसे खतरनाक बात ये हैं कि इस सांप के कांटने का निशान मच्छर जैसा दिखता है. कुछ खास लक्षणों के जरिए ही इसके काटने की पहचान की जा सकती है. चलिए आपको आगे इसके बारे में बताते हैं.

snake-bite-saap-katne-ka-nishan-poisonous-snakes-in-india-krait-snake-bite-symptoms-signs-treatment-in-hindi
लखनऊ में सांप काटने के लक्षणों की जानकारी विशेषज्ञों ने दी. (photo credit: etv bharat)

विशेषज्ञ ने दी ये खास जानकारी: फॉरेंसिक विभाग की ओर से टॉक्सिकोमेनियो सेमिनार सिधौली के हिम्मतनगर गांव में आयोजित की गई. इसमें केजीएमयू फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग की डॉ. शिउली ने खास जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बारिश में सबसे ज्यादा करैत सांप का प्रकोप रहता है. इस सांप को इंसानों की शरीर की गर्मी खींच लाती है. ये सांप इस गर्मी की टोह लेते हुए रात को निकलता है और सोते हुए लोगों को अपना शिकार बनाता है. इस सांप के काटने का निशान मच्छर काटने जैसा होता है. यही वजह है कि जल्दी से सांप के कांटने का पता नहीं चल पाता है.

snake-bite-saap-katne-ka-nishan-poisonous-snakes-in-india-krait-snake-bite-symptoms-signs-treatment-in-hindi
सांप काटने के खास लक्षण. (photo credit: etv bharat gfx)



क्या होते हैं लक्षण: डॉ. शिउली के मुताबिक यदि सुबह उठने पर पेट में तेज दर्द हो रहा है. आंखों में भारीपन महसूस हो रहा है, धुंधला नजर आ रहा है, सांस लेने में परेशानी है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. यह इस सांप के काटने का लक्षण है. मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएं, जितना जल्दी मरीज को आप अस्पताल पहुंचाएंगे उतनी जल्दी ही उसकी जान बच सकती है.

खुद का इलाज न करें: डॉ. शिउली के मुताबिक कई बार सांप काटने पर लोग चीरा-काटा लगाकर खून चूसने लगते हैं, झांड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. ऐसा कतई नहीं करना चाहिए, इससे मरीज की जान जा सकती है. मरीज को जितनी जल्दी हो सके अस्पताल ले जाना चाहिए ताकि समय रहते उसकी जान बचाई जा सके.

एंटी स्कैन वैनम कितनी मददगारः उन्होंने बताया कि एंटी स्कैन वैनम चार प्रकार के सांप के जहर से खत्म करने में कारगर है. उन्होंने सलाह दी कि यदि फर्श या जमीन पर लेटने जा रहे हैं तो मच्छरदानी लगाकर सोएं. सांप भीतर नहीं जा सकता है. कार्यक्रम में फॉरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सोलॉजी विभाग के संकाय सदस्य, रेजिडेंट्स डॉक्टर ने गांव के एक प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया. ग्राम प्रधान के साथ मिलकर बच्चों को जागरुक किया. इसमें ग्रामीणों को सांप के काटने, बिच्छू के डंक, मधुमक्खी के डंक, कृषि और अन्य घरेलू जहरों से बचाव और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई.

भारत में कितने जहरीले सांप मिलते: भारत में सांपों की कुल 272 प्रजातियां मिलती हैं. इनमें सबसे ज्यादा जहरीली कोबरा, करैत, रसेल वाइपर, सॉ स्केल्ड वाइपर, पिट वाइपर, बैंबू पिट वाइपर आदि हैं. इनके काटने पर यदि समय रहते मरीज को इलाज न मिले तो उसकी मौत हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली CM बनने जा रहीं आतिशी की ससुराल बनारस में भी, ससुर BHU के पूर्व कुलपति रह चुके, बेहद शिक्षित है परिवार

ये भी पढ़ेंः यूपी में 24 घंटे 'यागी' तूफान का कहर; 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 43 में बिजली गिरने के आसार

लखनऊः अभी तक आपने बहुत से खतरनाक सांपों के काटने (Snake Bite) के बारे में पढ़ा होगा. आज हम आपको एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं जो इंसानों के लिए बेहद खतरनाक है. इस सांप को इंसानों के शरीर की गर्मी बहुत पसंद है. शायद यही वजह है कि यह इस गर्मी की टोह लेता हुआ सोते हुए लोगों तक पहुंच जाता है और चुपके से डंस लेता है. सबसे खतरनाक बात ये हैं कि इस सांप के कांटने का निशान मच्छर जैसा दिखता है. कुछ खास लक्षणों के जरिए ही इसके काटने की पहचान की जा सकती है. चलिए आपको आगे इसके बारे में बताते हैं.

snake-bite-saap-katne-ka-nishan-poisonous-snakes-in-india-krait-snake-bite-symptoms-signs-treatment-in-hindi
लखनऊ में सांप काटने के लक्षणों की जानकारी विशेषज्ञों ने दी. (photo credit: etv bharat)

विशेषज्ञ ने दी ये खास जानकारी: फॉरेंसिक विभाग की ओर से टॉक्सिकोमेनियो सेमिनार सिधौली के हिम्मतनगर गांव में आयोजित की गई. इसमें केजीएमयू फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग की डॉ. शिउली ने खास जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बारिश में सबसे ज्यादा करैत सांप का प्रकोप रहता है. इस सांप को इंसानों की शरीर की गर्मी खींच लाती है. ये सांप इस गर्मी की टोह लेते हुए रात को निकलता है और सोते हुए लोगों को अपना शिकार बनाता है. इस सांप के काटने का निशान मच्छर काटने जैसा होता है. यही वजह है कि जल्दी से सांप के कांटने का पता नहीं चल पाता है.

snake-bite-saap-katne-ka-nishan-poisonous-snakes-in-india-krait-snake-bite-symptoms-signs-treatment-in-hindi
सांप काटने के खास लक्षण. (photo credit: etv bharat gfx)



क्या होते हैं लक्षण: डॉ. शिउली के मुताबिक यदि सुबह उठने पर पेट में तेज दर्द हो रहा है. आंखों में भारीपन महसूस हो रहा है, धुंधला नजर आ रहा है, सांस लेने में परेशानी है तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. यह इस सांप के काटने का लक्षण है. मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाएं, जितना जल्दी मरीज को आप अस्पताल पहुंचाएंगे उतनी जल्दी ही उसकी जान बच सकती है.

खुद का इलाज न करें: डॉ. शिउली के मुताबिक कई बार सांप काटने पर लोग चीरा-काटा लगाकर खून चूसने लगते हैं, झांड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं. ऐसा कतई नहीं करना चाहिए, इससे मरीज की जान जा सकती है. मरीज को जितनी जल्दी हो सके अस्पताल ले जाना चाहिए ताकि समय रहते उसकी जान बचाई जा सके.

एंटी स्कैन वैनम कितनी मददगारः उन्होंने बताया कि एंटी स्कैन वैनम चार प्रकार के सांप के जहर से खत्म करने में कारगर है. उन्होंने सलाह दी कि यदि फर्श या जमीन पर लेटने जा रहे हैं तो मच्छरदानी लगाकर सोएं. सांप भीतर नहीं जा सकता है. कार्यक्रम में फॉरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सोलॉजी विभाग के संकाय सदस्य, रेजिडेंट्स डॉक्टर ने गांव के एक प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया. ग्राम प्रधान के साथ मिलकर बच्चों को जागरुक किया. इसमें ग्रामीणों को सांप के काटने, बिच्छू के डंक, मधुमक्खी के डंक, कृषि और अन्य घरेलू जहरों से बचाव और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई.

भारत में कितने जहरीले सांप मिलते: भारत में सांपों की कुल 272 प्रजातियां मिलती हैं. इनमें सबसे ज्यादा जहरीली कोबरा, करैत, रसेल वाइपर, सॉ स्केल्ड वाइपर, पिट वाइपर, बैंबू पिट वाइपर आदि हैं. इनके काटने पर यदि समय रहते मरीज को इलाज न मिले तो उसकी मौत हो सकती है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली CM बनने जा रहीं आतिशी की ससुराल बनारस में भी, ससुर BHU के पूर्व कुलपति रह चुके, बेहद शिक्षित है परिवार

ये भी पढ़ेंः यूपी में 24 घंटे 'यागी' तूफान का कहर; 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 43 में बिजली गिरने के आसार

Last Updated : Sep 19, 2024, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.