पटनाः बिहार में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही ट्रेनों के परिचालन में भी बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों से 21 मार्च से 31 मार्च तक खुलने वाली कई ट्रेन को रद्द किया गया है. कई का मार्ग परिवर्तन किया गया है.
इस ट्रेन को किया गया रद्दः कुल 6 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसमें गाड़ी सं. 05233 बरौनी-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी सं. 05234 समस्तीपुर-बरौनी डेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी सं. 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल, गाड़ी सं. 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल और गाड़ी सं. 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है.
इन दो ट्रेनों का आंशिक समापनः दो ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया है. इसमें गाड़ी सं. 03218 दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मोकामा में किया जाएगा. इसके साथ गाड़ी सं. 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापति धाम में किया जाएगा.
इस ट्रेनों के परिचालन में बदलावः इसके साथ ही दो ट्रेनों को आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने का निर्णय लिया गया है. इसमें गाड़ी सं. 03217 बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ मोकामा से किया जाएगा. इसके साथ ही गाड़ी सं. 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ विद्यापति धाम से किया जाएगा.
होली को लेकर चल रही स्पेशल ट्रेनेंः बिहार में इन दिनों होली को लेकर दिल्ली, हैदराबाद आदि जगहों से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इसकी शुरुआत की गई है. अब लोगों को होली में बिहार आने में परेशानी नहीं होगी.
यह भी पढ़ेंः होली पर घर आना है तो जल्द करा लें बुकिंग, बिहार के लिए 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे का फैसला