शिमला: हिमाचल में छह IAS अधिकारी अपने मिड टर्म अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रदेश से बाहर जा रहे हैं. इन अधिकारियों की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में होगी. ऐसे में इन अधिकारियों के ट्रेनिंग पीरियड के दौरान लोगों के जरूरी कार्य प्रभावित न हों इसके लिए सरकार ने छह IAS अधिकारियों को इनकी जगह अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
इस बारे में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. ये आदेश इन अधिकारियों के ट्रेनिंग से वापस लौटने तक प्रभावी रहेंगे. बता दें कि प्रदेश IAS कैडर के अधिकारी आदित्य नेगी, नीरज कुमार, डॉ. निपुण जिंदल, अरिंदम चौधरी, डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा और विजय कुमार ट्रेनिंग के लिए मसूरी जा रहे हैं. ये अधिकारी 2 से 27 दिसंबर तक ट्रेनिंग पर रहेंगे.
इन अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
प्रदेश से ट्रेनिंग पर जा रहे डॉ. निपुण जिंदल के पास आयुष, निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेस के साथ एमडी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन का दायित्व है. इसका अतिरिक्त दायित्व राघव शर्मा को दिया गया है. राघव शर्मा निदेशक के तौर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग देख रहे हैं. इसी तरह से निदेशक एवं विशेष सचिव आपदा, निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी दुनी चंद राणा अब विशेष सचिव ऊर्जा एवं कार्मिक की अतिरिक्त जिम्मेदारी देखेंगे. ये विभाग अरिंदम चौधरी के पास हैं.
वहीं, धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल को आदित्य नेगी के स्थान पर बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा एवं निदेशक कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इसके अलावा विशेष सचिव तकनीकी शिक्षा सुनील शर्मा अब ट्रेनिंग पर जा रहे डॉ. अश्वनी कुमार शर्मा के विशेष सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के साथ विशेष सचिव उद्योग की जिम्मेदारी भी देखेंगे. सुनील शर्मा के पास निदेशक हेल्थ सेफ्टी का दायित्व भी रहेगा.
प्रदेश सरकार ने विशेष सचिव शहरी विकास एवं वित्त सौरभ जस्सल को विजय कुमार की जगह पर विशेष सचिव पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन के साथ वन विभाग की जिम्मेदारी भी अतिरिक्त रूप से दी हैं. वहीं, एचएएस अधिकारी एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर (रि) शशांक गुप्ता को डिप्टी कमिश्नर किन्नौर की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें: क्या है परख सर्वे-24? हिमाचल में इस दिन 1215 स्कूलों में होगा सर्वे