सिवानः बिहार के सिवान रेलवे स्टेशन के बाहर एक एसी मैकेनिक का शव संदिग्ध हालात में पाया गया. जानकारी के मुताबिक विकास कुमार साह नाम का ये एसी मैकेनिक जीबी नगर तरवारा थाना इलाके के रहनेवाले टुनटुन साह का पुत्र था और पिछली रात यूपी के गोंडा से आकर होटल में ठहरा हुआ था.
सुबह पाया गया विकास का शवः बताया जाता है कि विकास एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गोंडा में एसी बनाने गया था और सोमवार की रात ही ट्रेन से वापस सिवान लौटा था. रात हो जाने के कारण वह सिवान रेलवे स्टेशन के बाहर एक होटल में ठहर गया और सोमवार की सुबह उसका शव स्टेशन के बाहर पड़ा मिला.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को खबरः वहीं स्टेशन के बाहर शव पड़े होने की खबर आग की तरह फैल गयी और वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और शव की शिनाख्त होने के बाद विकास के घरवालों को इस घटना की खबर दी.
सिर के पीछे चोट के निशानः वहीं मृतक विकास के परिजनों ने बताया कि वो यूपी से रात में 7 बजे सिवान रेलवे स्टेशन पर उतरा और स्टेशन के पास होटल में जाकर ठहर गया. सोमवार की सुबह अचानक हमलोगों को खबर मिली कि विकास का शव रेलवे स्टेशन के बाहर मिला है.
"होटल के स्टाफ की लापरवाही की वजह से इसकी मौत हो सकती है.विकास के सिर में गहरे जख्म का निशान हैं और जब वह रात में होटल में ठहरा था तो आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो गयी ?"- मृतक विकास साह के परिजन
"आज एक व्यक्ति का शव सिवान स्टेशन के पास से बरामद हुआ है, मृतक के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान हैं, जिसे देखने में लगता है कि कहीं गिरने के कारण चोट लगी है. वहीं एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है."- सुदर्शन राम, नगर थाना प्रभारी