सीतामढ़ी: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़क दुर्घटना में बिहार के सीतामढ़ी के 7 लोगों की मौत हो गई है. रीगा थाना क्षेत्र के रहने वाले गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ सेवन सीटर कार से अपने पुत्र चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज के झूसी जा रहे थे. रात लगभग ढाई बजे जब उनकी कार केराकत प्रसाद तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार लगभग 10 मीटर तक घिसटती चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद चालक फरार: घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर ट्रक कर छोड़कर फरार हो गए. मृतकों में अनिश कुमार, गजाधर शर्मा, गौतम शर्मा, जवाहर शर्मा, सोनम शर्मा, रिंकू शर्मा, युग शर्मा शामिल है, सभी रीगा जिला सीतामढ़ी बिहार के हैं. घायलों में मीना शर्मा पत्नी गजाधर शर्मा, जीतू शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
घायल अस्पताल में भर्ती: घटना के संबंध में रविवार सुबह जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के "प्रसाद तिराहे के पास रात लगभग 2:30 बजे बिहार सीतामढ़ी के रहने वाले लोग इलाहाबाद जा रहे थे कि ट्रक से जोरदार टक्कर हुई गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे. जिसमें चार पुरुष दो महिला की मौके पर मौत हो गई है." घायल तीनों को जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है. ट्रक कब्जे में ले ली गई है मौके से ड्राइवर और खलासी फरार हैं.
पढ़ें-Watch Video: सड़क किनारे कचरा जला रहे शिक्षक को ट्रक ने कुचला, डंपर को बैक करने के दौरान हादसा