सिंगरौली। एनसीएल परियोजना के आवासीय कॉलोनी में बुधवार को गुंडों ने कहर बरपाया. एनसीएल कर्मी संजीव त्रिपाठी की पत्नी कॉलोनी में स्थित पार्क में घूमने के लिए गई थी. पार्क के गेट पर गार्ड ने पूछा कि आप यदि एनसीएल के कर्मचारी के परिवार से हैं तो कार्ड दिखा दीजिये, यदि कार्ड नहीं है तो 10 रुपये का एंट्री फीस दीजिये. इसी बात से नाराज होकर एनसीएल कर्मी की पत्नी अपने घर वापस चली गई. पूरी कहानी अपने पति को बताई. इसके बाद एनसीएल कर्मी पति ने अपने दोस्तों को बुलाया और पार्क में गया.
एनसीएल कर्मी ने की गार्ड से मारपीट
एनसीएल कर्मी व उसके दोस्त गार्ड के साथ मारपीट करने लगे. बीचबचाव करने वाले लोगों के साथ भी विवाद शुरू हो गया. इसी दौरान एनसीएल के कर्मचारी प्रवीण भी बीचबचाव करने पहुंच गए. उनसे भी विवाद हो गया. इसके बाद मामला शांत हो गया. पार्क से लोग अपने-अपने घर चले गए. इसके बाद रात 9 बजे एनसीएल कर्मी प्रवीण के आवास में बदमाशों ने घुसकर लाठी-डंडे से प्रवीण व उसके परिवार के साथ मारपीट की. बंदूक से फायरिंग की गई. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर में पुलिसकर्मी ने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को पीटा, राहगीरों को भी नहीं छोड़ा जबलपुर में तीन लड़कियों की गुंडागर्दी, मिलकर एक नाबालिग को मारा और वीडियो कर दिया वायरल |
एनसीएल आवासीय परिसर में सुरक्षा पर सवाल
इस घटना से एनसीएल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े हो गये हैं. आवासीय परिसर के अंदर एनसीएल की सुरक्षा व्यवस्था कितनी पुख्ता है, इसी घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है. आवासीय परिसर के अंदर कोई भी आसानी से आ जा सकता है. आवासीय परिसर के गेट पर किसी भी सुरक्षा कर्मी की तैनाती नहीं है, और न ही कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था है. इसी वजह से बेखौफ बदमाश खुलेआम किसी भी वारदात को अंजाम देने से सफल हो जाते हैं. इस मामले में सिंगरौली जिले के एएसपी शिव कुमार वर्मा ने कहा "फायरिंग की घटना हुई है. आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दो आरोपी एनसीएल के कर्मचारी हैं. बाकी अन्य लोग भी शामिल हैं."