करनाल : पंजाब के पूर्व लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह मान गुरुवार को करनाल पहुंचे हुए थे. इस दौरान जब उनसे मीडिया ने कंगना रनौत के बयान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बेहद शर्मनाक बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत से पूछना चाहिए कि रेप कैसे होता है क्योंकि उन्हें इसका काफी तजुर्बा है.
कंगना रनौत ने क्या कहा था ? : आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कंगना रनौत ने कहा था कि दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन में रेप किए गए. उनके इसी बयान को लेकर सिमरनजीत सिंह मान से सवाल पूछा गया कि कंगना रनोट ने बयान दिया कि दिल्ली बॉर्डर पर हुए किसान आंदोलन में रेप किए गए. अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार ना होती तो किसान आंदोलन के वक्त पंजाब का भी वही हाल होता, जो बांग्लादेश का हुआ है.
सिमरनजीत सिंह मान ने क्या कहा ? : सवाल के जवाब में बोलते हुए सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि कंगना रनोत को रेप का काफी तजुर्बा है. उनसे आप पूछ सकते हैं कि रेप कैसे होता है. इसके बाद सिमरनजीत सिंह मान से सवाल पूछा गया कि कंगना रनोत को रेप का तजुर्बा कैसे है. इसके जवाब में बोलते हुए सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि जैसे आप साइकिल चलाते हैं तो आपको साइकिल चलाने का तजुर्बा हो जाता है. वैसे ही उनको रेप का तजुर्बा है. मान से फिर से पूछा गया कि क्या वे कंगना रनोत की बात कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल वे कंगना रनोत की बात ही कर रहे हैं.
कौन हैं सिमरनजीत सिंह मान ? : सिमरनजीत सिंह मान का जन्म 1945 में शिमला में हुआ था. वे शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष भी हैं. वे तीन बार संसद पहुंच चुके हैं. उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल जोगिंदर सिंह मान साल 1967 में पंजाब विधानसभा के स्पीकर थे. उन्होंने गीतिंदर कौर मान से विवाह किया था. सिमरनजीत सिंह मान की पत्नी और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर बहनें हैं.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सीएम ने सबको चौंकाया, काफिले की गाड़ी छोड़ बैलगाड़ी में हुए सवार
ये भी पढ़ें : करनाल से कौन होगा बीजेपी का उम्मीदवार, जानिए CM के लाडवा जाने के हालात में किसे मिल सकता है मौका ?
ये भी पढ़ें : "20 टिकट चाहिए वर्ना....",हरियाणा में चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज की जोरदार हुंकार