सिमडेगा:शहरी क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड से पिछले दिनों एक बाइक की चोरी हुई थी. सिमडेगा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. साथ ही चोरी गई बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. इसकी पुष्टि एसडीपीओ बैजू उरांव ने की है.
14 दिसंबर को हुई थी बाइक चोरी
एसडीपीओ ने बताया कि सिमडेगा शहरी क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड के पास से विगत 14 दिसंबर को सूरज यादव नामक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई थी. जिसकी उन्होंने लिखित शिकायत सदर थाना में की थी. पुलिस ने कांड संख्या-158/24 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी.
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
चोरों की गिरफ्तारी के लिए सिमडेगा पुलिस ने घटनस्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया. जिसमें यह दिखा कि चोर बाइक की चोरी कर उसे कुरडेग रोड की ओर ले गया था. जिसके बाद पुलिस टीम कोचेडेगा मुफस्सिल थाना क्षेत्र जाकर चोरी की गई बाइक का और चोर का पता लगाने में जुट गई.
टैसेरा गांव से बरामद हुई बाइक
इस क्रम में पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टैसेरा में उक्त चोरी हुई बाइक देखी गई है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर चोरी गई बाइक (नंबर-JH20D 5127) को बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने कांड में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया है.
विदित हो कि बीते कुछ दिनों से सिमडेगा शहर में बाइक चोरी की घटना में काफी इजाफा हुआ है. दो दिन पूर्व ही सदर अस्पताल परिसर में बने शेड से दिनदहाड़े बाइक की चोरी की गई थी. लगातार बाइक चोरी की घटना से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं. पुलिस इस गिरोह की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें-
बाइक चोर को पब्लिक ने जमकर धुना, पुलिस ने इलाज करवाकर किया गिरफ्तार - BIKE THIEF ARRESTED IN RANCHI
धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई - THIEF CAUGHT