ETV Bharat / state

नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग को यथावत रखने की मांग, आज बंद का ऐलान - SIKAR BANDH

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को निरस्त करने के विरोध में आज सीकर बंद का आह्वान किया गया है.

सीकर बंद का ऐलान
सीकर बंद का ऐलान (ETV Bharat Sikar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 10:30 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 10:48 AM IST

सीकर : सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर कांग्रेस, माकपा सहित कई संगठनों के सामूहिक आंदोलन का आगाज शनिवार से होगा. संयुक्त मोर्चा की पहल पर शनिवार को सीकर बंद का आह्वान किया गया है. बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है.

सीकर से जो भी आंदोलन शुरू हुआ उसमें सीकर की जनता की जीत हुई है. कर्जामाफी से लेकर बिजली दरों की बात हो या फसल खराबे के मुआवजे की मांग हो, सीकर की जनता ने हमेशा सरकारों को झुकाने का काम किया है. सीकर को संभाग का दर्जा मिलना ही चाहिए. भरतपुर से क्षेत्रफल व आबादी से ज्यादा होने के बाद भी सीकर से संभाग का दर्जा छीना गया है. इसे शेखावाटी की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. : किशन पारीक, राज्य सचिव, माकपा

बंद को लोसल, खूड, घोद कस्बे के व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है. बंद को लेकर संघर्ष समिति सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें बंद की घोषणा की गई. बंद को 50 से ज्यादा संगठनों ने समर्थन दिया है. पूर्व विधायक पेमाराम और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया कि सुबह 8 बजे से बंद के लिए टीमें बाजार में रवाना हुईं. संघर्ष समिति ने बंद के लिए अलग-अलग मार्ग के लिए टीमों का गठन किया है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाप्ता लगाया है.

आज सीकर बंद का आह्वान (ETV Bharat Sikar)

पढ़ें. अनूपगढ़ जिला रद्द होने पर भड़का आक्रोश, बाजार बंद

सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य भागीरथमल जाखड़ ने बताया कि पहले चरण में सीकर संभाग मुख्यालय को बंद रखा जाएगा. दूसरे चरण में कस्बों तक आंदोलन को लेकर जाएंगे. उन्होंने बताया कि जब तक सरकार की ओर से मांगों को नहीं माना जाएगा आंदोलन जारी रखा जाएगा. आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा जल्द की जाएगी.

बंद की स्थिति

ऑटो व सिटी बस : संघर्ष समिति सदस्यों ने बताया कि बंद के दौरान ऑटो व सिटी बस भी संचालित नहीं होंगी. वहीं, ई-रिक्शा का संचालन भी नहीं होगा. हालांकि कई संगठनों ने दोपहर बाद ऑटो रिक्शा के संचालन की बात कही है.

पेट्रोल पंप खुले रहेंगे : पेट्रोल पंपों को बंद के दौरान छूट दी गई है. सीकर जिला मुख्यालय सहित सभी कस्बों में पेट्रोल पंप पूरी तरह खुले रहेंगे.

मेडिकल स्टोर बंद नहीं : बंद के दौरान मेडिकल स्टोर व अस्पताल खुले रहेंगे. आपातकालीन सेवाओं की वजह से मेडिकल स्टोर व अस्पतालों को छूट दी गई है.

स्कूल-कॉलेज व कोचिंग में रहेगा अवकाश : स्कूल व कॉलेजों के संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया है. ऐसे में स्कूल व कॉलेज भी बंद रहेंगे. इसके अलावा कोचिंग को संघर्ष समिति सदस्यों ने बंद कराने की बात कही है.

रोडवेज बस का आवागजन जारी : रोडवेज बसों का संचालन जारी रहेगा. शुक्रवार को दिनभर बंद के दौरान चक्का जाम का भ्रम फैला रहा.

सीकर : सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर कांग्रेस, माकपा सहित कई संगठनों के सामूहिक आंदोलन का आगाज शनिवार से होगा. संयुक्त मोर्चा की पहल पर शनिवार को सीकर बंद का आह्वान किया गया है. बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है.

सीकर से जो भी आंदोलन शुरू हुआ उसमें सीकर की जनता की जीत हुई है. कर्जामाफी से लेकर बिजली दरों की बात हो या फसल खराबे के मुआवजे की मांग हो, सीकर की जनता ने हमेशा सरकारों को झुकाने का काम किया है. सीकर को संभाग का दर्जा मिलना ही चाहिए. भरतपुर से क्षेत्रफल व आबादी से ज्यादा होने के बाद भी सीकर से संभाग का दर्जा छीना गया है. इसे शेखावाटी की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. : किशन पारीक, राज्य सचिव, माकपा

बंद को लोसल, खूड, घोद कस्बे के व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है. बंद को लेकर संघर्ष समिति सदस्यों की बैठक हुई, जिसमें बंद की घोषणा की गई. बंद को 50 से ज्यादा संगठनों ने समर्थन दिया है. पूर्व विधायक पेमाराम और कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया कि सुबह 8 बजे से बंद के लिए टीमें बाजार में रवाना हुईं. संघर्ष समिति ने बंद के लिए अलग-अलग मार्ग के लिए टीमों का गठन किया है. पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाप्ता लगाया है.

आज सीकर बंद का आह्वान (ETV Bharat Sikar)

पढ़ें. अनूपगढ़ जिला रद्द होने पर भड़का आक्रोश, बाजार बंद

सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य भागीरथमल जाखड़ ने बताया कि पहले चरण में सीकर संभाग मुख्यालय को बंद रखा जाएगा. दूसरे चरण में कस्बों तक आंदोलन को लेकर जाएंगे. उन्होंने बताया कि जब तक सरकार की ओर से मांगों को नहीं माना जाएगा आंदोलन जारी रखा जाएगा. आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा जल्द की जाएगी.

बंद की स्थिति

ऑटो व सिटी बस : संघर्ष समिति सदस्यों ने बताया कि बंद के दौरान ऑटो व सिटी बस भी संचालित नहीं होंगी. वहीं, ई-रिक्शा का संचालन भी नहीं होगा. हालांकि कई संगठनों ने दोपहर बाद ऑटो रिक्शा के संचालन की बात कही है.

पेट्रोल पंप खुले रहेंगे : पेट्रोल पंपों को बंद के दौरान छूट दी गई है. सीकर जिला मुख्यालय सहित सभी कस्बों में पेट्रोल पंप पूरी तरह खुले रहेंगे.

मेडिकल स्टोर बंद नहीं : बंद के दौरान मेडिकल स्टोर व अस्पताल खुले रहेंगे. आपातकालीन सेवाओं की वजह से मेडिकल स्टोर व अस्पतालों को छूट दी गई है.

स्कूल-कॉलेज व कोचिंग में रहेगा अवकाश : स्कूल व कॉलेजों के संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया है. ऐसे में स्कूल व कॉलेज भी बंद रहेंगे. इसके अलावा कोचिंग को संघर्ष समिति सदस्यों ने बंद कराने की बात कही है.

रोडवेज बस का आवागजन जारी : रोडवेज बसों का संचालन जारी रहेगा. शुक्रवार को दिनभर बंद के दौरान चक्का जाम का भ्रम फैला रहा.

Last Updated : Jan 4, 2025, 10:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.