ETV Bharat / state

सीधी में मौत की गाड़ी ने तीन को कुचला, दो गंभीर रूप से घायल - sidhi bolero crushed 3 people

Sidhi Bolero Crushed 3 People: सीधी में अनियंत्रित बोलेरो ने एक के बाद एक कई लोगों को टक्कर मारी. घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं. बोलेरो 1 किलोमीटर दूर कुचलते हुए भाग रही थी.

sidhi bolero crushed 3 people
सीधी में मौत की गाड़ी ने तीन को कुचला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 10:02 PM IST

सीधी। जिले में हिट एंड रन का केस सामने आया है. जहां जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम छुही में सीधी शहडोल मेन रोड में अनियंत्रित बोलेरो के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रवाना किया गया है. जहां दोनों जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं.

बोलेरो हुई अनियंत्रित, कई लोगों को मारी टक्कर

राजकुमार तिवारी ने बताया है की रविवार की रात लगभग 8:15 बजे सीधी तरफ से आसमानी रंग की बोलोरो मझौली की तरफ जा रही थी. जिसका नंबर MP 53 C 0810 है. ग्राम तिलवारी के गंजरी तिराहा से वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर चलता रहा. जहां हाई स्कूल छुही के पास रामकृपाल कुशवाहा व मनोज गुप्ता बाइक से अपने घर जा रहे थे. तभी बोलेरो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों गिर गए और उन्हें कुचलते हुए वाहन आगे निकल गया. घटना स्थल से 200 मीटर दूर कमला प्रसाद पनिका के घर के पास बोलेरो पहुंची, जहां मुन्नी सिंह (45) व उसकी पुत्री आरती सिंह (25) पैदल जा रही थी. जिन्हें कुचल दिया. जिसके बाद 300 मीटर आगे जाने पर अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गया. जिसमें रामनरेश 15 वर्ष बैठा था, वह भी घायल हो गया.

यहां पढ़ें..

इंजन ऑयल की दुकान में लगी ऐसी आग कि 10 दुकानें जलकर हो गईं खाक, सामने आया वीडियो

रतलाम में वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, कोचिंग जा रही 7 छात्राएं घायल

एक्सीडेंट में तीन की मौत

बोलेरो के कुचलने से मुन्नी सिंह (45), आरती सिंह (25), रामकृपाल कुशवाहा (50) तीनों की मौत हो गई है. जबकि मनोज गुप्ता (40) एवं रामनरेश (15) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया है. वाहन चालक मौके से फरार बताया गया है. वाहन मालिक ग्राम खंतरा निवासी छोटू बैगा बताया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल अभी कुछ भी पुलिस द्वारा कोई भी बयान नहीं दिया गया है.

सीधी। जिले में हिट एंड रन का केस सामने आया है. जहां जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम छुही में सीधी शहडोल मेन रोड में अनियंत्रित बोलेरो के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रवाना किया गया है. जहां दोनों जीवन और मौत से संघर्ष कर रहे हैं.

बोलेरो हुई अनियंत्रित, कई लोगों को मारी टक्कर

राजकुमार तिवारी ने बताया है की रविवार की रात लगभग 8:15 बजे सीधी तरफ से आसमानी रंग की बोलोरो मझौली की तरफ जा रही थी. जिसका नंबर MP 53 C 0810 है. ग्राम तिलवारी के गंजरी तिराहा से वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क पर चलता रहा. जहां हाई स्कूल छुही के पास रामकृपाल कुशवाहा व मनोज गुप्ता बाइक से अपने घर जा रहे थे. तभी बोलेरो ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. जिससे दोनों गिर गए और उन्हें कुचलते हुए वाहन आगे निकल गया. घटना स्थल से 200 मीटर दूर कमला प्रसाद पनिका के घर के पास बोलेरो पहुंची, जहां मुन्नी सिंह (45) व उसकी पुत्री आरती सिंह (25) पैदल जा रही थी. जिन्हें कुचल दिया. जिसके बाद 300 मीटर आगे जाने पर अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गया. जिसमें रामनरेश 15 वर्ष बैठा था, वह भी घायल हो गया.

यहां पढ़ें..

इंजन ऑयल की दुकान में लगी ऐसी आग कि 10 दुकानें जलकर हो गईं खाक, सामने आया वीडियो

रतलाम में वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, कोचिंग जा रही 7 छात्राएं घायल

एक्सीडेंट में तीन की मौत

बोलेरो के कुचलने से मुन्नी सिंह (45), आरती सिंह (25), रामकृपाल कुशवाहा (50) तीनों की मौत हो गई है. जबकि मनोज गुप्ता (40) एवं रामनरेश (15) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया है. वाहन चालक मौके से फरार बताया गया है. वाहन मालिक ग्राम खंतरा निवासी छोटू बैगा बताया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलहाल अभी कुछ भी पुलिस द्वारा कोई भी बयान नहीं दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.