सीधी: हाथियों का दल आने के बाद सीधी जिले के लोग परेशान हैं. छत्तीसगढ़ की सीमा से हाथियों का दल करीब दो हफ्ते पहले सीधी पहुंचा है, वहीं अब इस दल का एक वीडियो भी सामने आया है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथियों को वनों के अंदर भेजने की कोशिश कर रही है. हाथी खाने-पीने के लालच में गांव की ओर रुख कर रहे हैं और किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. अभी हाल ही में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में महज कुछ दिनों में ही 10 हाथियों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद वन विभाग हाथियों को लेकर एक्टिव हो चुका है.
हाथियों को लेकर वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
सोमवार सुबह 4 बजे 18 हाथियों का एक बड़ा दल वस्तुआ रेंज से होते हुए पोड़ी रेंज की तरफ मूव कर गया. इसके बाद पोड़ी रेंज से सटे हुए गांव के लोगों को वन विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है और उन्हें सूचना दे दी गई है कि जंगल की सीमा पर न जाएं. हाथियों की खबर सुनते ही ग्रामीण घबराए हुए हैं. आपको बता दें कि हाथी स्वच्छंद विचरण करने वाला जानवर है और ग्रुप में वह और भी अधिक आक्रामक हो जाता है. यह हाथियों का ग्रुप केवल एक रेंज तक सीमित नहीं है.
किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हाथी
यह झुंड कभी वस्तुआ रेंज तो कभी पोड़ी रेंज और कभी दुबरी रेंज की तरफ मूव करता रहता है, जिसकी वजह से उनकी मॉनिटरिंग करना वन विभाग के लिए और मुश्किल हो रहा है. हालांकि, अभी तक हाथियों के ग्रुप ने किसी प्रकार की जनहानि नहीं की है, लेकिन कई किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. ग्रामीणों को डर है कि कहीं हाथियों का ग्रुप उनके गांवों की तरफ न आ जाएं.
- शहडोल में दहशत, बांधवगढ़ में हाथियों की मौत का बदला लेने निकला गजराज का कुनबा!
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक हाथी ने दम तोड़ा, 11 पहुंचा मौत का आंकड़ा
वन विभाग लगातार कर रहा है मॉनिटरिंग
वहीं, पूरे मामले को लेकर सीसीएफ अमित दुबे ने बताया, '' हाथियों का दल मध्य प्रदेश की सीमा पर जरूर आया है, लेकिन अभी तक उसने किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान नहीं किया है. कुछ किसानों की फसल जरूर उनके चलने की वजह से बर्बाद हुई है, लेकिन किसी भी व्यक्ति या अन्य जानवर को चोट नहीं आई है. हम लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं और ऐसे इलाकों में हाथियों के दल ना जाएं, इसकी कोशिश कर रहे हैं.''