पटना: पूर्व मंत्री श्याम रजक हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर जनता दल यूनाइटेड में शामिल हुए हैं. इसके बाद से वो इन दिनों पंचायत यात्रा कर रहे हैं. चर्चा है कि वो फुलवारी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. पहले भी फुलवारी से चुनाव जीतते रहे हैं. गांव गांव में घूम घूम कर आम जन के बीच जा कर नीतीश सरकार के विकास कार्यों की चर्चा कर रहे हैं. वहीं तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर व्यंग्य करते हुए कहा कि आभार यात्रा कर रहे है और विदेशी दौरे पर हैं. जनता चुनाव में सबक सिखाएगी.
विकास कार्यों का लिया जायजाः शुक्रवार को श्याम रजक पंचायत यात्रा के तहत पुनपुन प्रखंड की पंचायत बेहरावां के पुरैनिया, नेवां, चकिया बेहरावां, राजघाट नवादा, शेखपुरा, सुल्तानचक, मंझौली एवं चामुचक गांव पहुंचे. जदयू के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से सम्पर्क कर नीतीश सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को बताया. बेहरावां पंचायत के सभी गांवों में हुए विकास कार्यों का जायजा लिया. ग्रामीणों से उनके सुझाव भी मांगे. राजघाट नवादा में उच्च विद्यालय एवं गांव में जानेवाली कच्ची सड़क को पीसीसी कराने की बात कही.
समस्या से कराया अवगतः बेहरावां पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जाति, आवसीय, आय, आधार कार्ड बनाने हेतु आरटीपीएस काउंटर पंचायत स्तर पर स्थापित करने की मांग की गई. शेखपुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा शेखपुरा में पुनपुन एम्स सड़क से फोर लाइन सड़क से जोड़ने हेतु पक्की सड़क की मांग की गई. रजक ने तत्काल बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी, पीएचईडी के पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुनपुन एसडीओ, पुनपुन बीडीओ एवं सीओ से लोगों की समस्याओं के बारे में बात की.
नीतीश सरकार के काम की चर्चाः श्याम रजक ने कहा कि वर्तमान की केन्द्र एवं बिहार सरकार द्वारा विकास के लिए सभी क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है. आप सभी के ऐसे ही सहयोग की आवश्यकता है. पंचायत यात्रा में जदयू के जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल, रामप्रवेश सिंह, पुरैनिया पंचायत अध्यक्ष सुबोध कुमार, प्रशांत, अनिल यादव, पूनम देवी, संतोष कुमार, राकेश रंजन, राकेश यादव सहित पंचायत के सैकड़ों जदयू कार्यकर्ता एवं ग्रामीण शामिल रहे.
"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य को जन जन तक पहुंचाने और गांव गांव में जाकर आम जन से फीडबैक ले रहे हैं. जो ग्रामीणों की समस्या है उसे नोट कर संबंधित विभाग को अवगत करा रहे हैं. यह मिशन 2025 की तैयारी है."- श्याम रजक, जदयू नेता
इसे भी पढ़ेंः
- आर्थिक रूप से समृद्ध, सियासत में पीछे, आखिर बिहार में सियासी हाशिये पर क्यों है धोबी समुदाय ? - DHOBI COMMUNITY
- 'यदि सियासत में नहीं होते तो ब्रिगेडियर या जनरल बने होते', JDU में ज्वाइन करने से पहले जानिए श्याम रजक के दिल की बात - SHYAM RAJAK
- बिहार की सियासी बयार में बदलाव: 2020 में नीतीश की पार्टी को तीसरे स्थान पर पहुंचाने वाले अब बने 'खेवनहार' - Bihar Assembly Election 2025