ETV Bharat / state

उधार के पैसे मांगना महिला को पड़ा महंगा, दुकानदार ने पेट्रोल डालकर जलाया - Mainpuri News - MAINPURI NEWS

यूपी के मैनपुरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक दुकानदार ने विवाद के बाद महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर जला दिया. पुलिस आरोपी दुकानदार की तलाश कर रही है.

Etv Bharat
मैनपुरी में महिला को जलाया. (प्रतीकात्मक)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 9:05 PM IST

मैनपुरीः जिले में एक दुकानदार ने महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया. गंभीर रूप से झुलसी गांव दौलतपुर की रहने वाली महिला को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. वारदात रुपये के लेनदेन को लेकर अंजाम दी गई है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, दौलतपुर गांव की रहने वाली दीपा चौहान मंगलवार दोपहर को ज्योति रोड स्थित लालपुर सथिनी निवासी युवक की दुकान पर आई थी. बताया जा रहा है कि दुकानदार पर महिला के 80 हजार रुपये उधार थे. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. कहासुनी के बाद दुकानदार ने महिला के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. अचानक महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. महिला जली अवस्था में दुकान से निकलकर बाहर की ओर भागी. मौके पर लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी. लोगों की सूचना पर पहुंची महिला को अधजले हालात में जिला अस्पताल भर्ती कराया. यहां महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

दीपा ने दुकानदार पर रुपये के विवाद में जिंदा जलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी आ गई. गंभीर रूप से झुलसी दीपा को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. जिला अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि महिला का शरीर 70 से 80 फीसदी तक जल गया है. हालत बहुत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बीमा के 90 लाख रुपये हड़पने के लिए भिखारी को जिंदा जलाया, 18 साल बाद खुला राज, साजिशकर्ता गिरफ्तार

मैनपुरीः जिले में एक दुकानदार ने महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया. गंभीर रूप से झुलसी गांव दौलतपुर की रहने वाली महिला को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. वारदात रुपये के लेनदेन को लेकर अंजाम दी गई है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, दौलतपुर गांव की रहने वाली दीपा चौहान मंगलवार दोपहर को ज्योति रोड स्थित लालपुर सथिनी निवासी युवक की दुकान पर आई थी. बताया जा रहा है कि दुकानदार पर महिला के 80 हजार रुपये उधार थे. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. कहासुनी के बाद दुकानदार ने महिला के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. अचानक महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. महिला जली अवस्था में दुकान से निकलकर बाहर की ओर भागी. मौके पर लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी. लोगों की सूचना पर पहुंची महिला को अधजले हालात में जिला अस्पताल भर्ती कराया. यहां महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

दीपा ने दुकानदार पर रुपये के विवाद में जिंदा जलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी आ गई. गंभीर रूप से झुलसी दीपा को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. जिला अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि महिला का शरीर 70 से 80 फीसदी तक जल गया है. हालत बहुत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बीमा के 90 लाख रुपये हड़पने के लिए भिखारी को जिंदा जलाया, 18 साल बाद खुला राज, साजिशकर्ता गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.