मैनपुरीः जिले में एक दुकानदार ने महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया. गंभीर रूप से झुलसी गांव दौलतपुर की रहने वाली महिला को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. वारदात रुपये के लेनदेन को लेकर अंजाम दी गई है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, दौलतपुर गांव की रहने वाली दीपा चौहान मंगलवार दोपहर को ज्योति रोड स्थित लालपुर सथिनी निवासी युवक की दुकान पर आई थी. बताया जा रहा है कि दुकानदार पर महिला के 80 हजार रुपये उधार थे. इसी को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई. कहासुनी के बाद दुकानदार ने महिला के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. अचानक महिला के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. महिला जली अवस्था में दुकान से निकलकर बाहर की ओर भागी. मौके पर लोगों ने किसी तरह से आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी. लोगों की सूचना पर पहुंची महिला को अधजले हालात में जिला अस्पताल भर्ती कराया. यहां महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
दीपा ने दुकानदार पर रुपये के विवाद में जिंदा जलाकर मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी आ गई. गंभीर रूप से झुलसी दीपा को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. जिला अस्पताल के डाक्टर ने बताया कि महिला का शरीर 70 से 80 फीसदी तक जल गया है. हालत बहुत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है.